T20 World Cup 2024: जून में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान शुरू हो गया है. अब तक भारत समेत कई टीमें अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है. इसी कड़ी में अब इंग्लैंड ने अपने उन 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है, जो इस साल के विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि इस बीच इस बार के विश्व कप में भी जॉस बटलर ही इंग्लैंड टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. टीम में टॉम हार्टले और विल जैक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं, जिन्होंने पहले किसी आईसीसी विश्व टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है, लेकिन अब उन्हें मौका दिया जा रहा है.
जोफ्रा ऑर्चर की टीम में वापसी
इंग्लैंड की टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) की वापसी हो गई है. चोट के कारण कई दिनों से ऑर्चर इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे. इंग्लैंड के लिए ऑर्चर ने आखिरी बार मई 2023 में खेला था तब से वो टीम से बाहर चल रहे थे. एक साल के बाद ऑर्चर की इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है.
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम
- जोस बटलर (कप्तान)
- मोईन अली
- जोफ्रा आर्चर
- जॉनी बेयरस्टो
- हैरी ब्रुक
- सैम करन
- बेन डकेट
- टॉम हार्टले
- विल जैक्स
- क्रिस जॉर्डन
- लियाम लिविंगस्टोन
- आदिल रशीद
- फिल साल्ट
- रीस टॉपले
- मार्क वुड
इंग्लैंड ने दो बार जीता है ख़िताब
T-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम दो बार खिताब जीतने में सफल रही है. साल 2010 और 2022 में इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम ऐसी दो टीमें जिनके नाम टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दो बार जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.
इंग्लैंड 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी पहला मैच
गौरतलब है कि इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी जिनका चयन टी20 विश्व कप के लिए हुआ हैं और इसके साथ वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी खेल रहे हैं, वे पहले ही अपने देश वापस लौट जाएंगे. ये खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरीज में भाग लेंग. इसके बाद बुधवार 4 जून को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच खेलती हुई नजर आएगी. विश्व कप के लिए टीम 31 मई को कैरेबियन के लिए उड़ान भरेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक