T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी है. इस सीजन जिन 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, उनके बारे में जानिए.

टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हो गया है. ग्रुप में यह टीम शामिल थी, जिसमें से भारत के बाद अमेरिका ने सुपर 8 में एंट्री मारी. पाकिस्तान को शुरुआती तीन में से 2 मैचों में हार मिली थी. समीकरण के हिसाब से अगर अमेरिका अपने आखिरी 2 मैच हारती तब जाकर बाबर सेना के लिए आगे के रास्ते खुलते, लेकिन अमेरिकी का तीसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ रद्द हो गया. लिहाजा पाकिस्तान का सुपर 8 में जाने का सपना भी टूट गया.

पाकिस्तान टीम इस सीजन टॉप 4 फेवरेट टीमों में से एक मानी जा रही थी, लेकिन जिस तरह खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा, वो बाहर होने डिजर्व करते थे. अकेले मोहम्मद रिजवान को छोड़ दें तो बाकी कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा पाया. बल्लेबाज तो पूरी तरह फ्लॉप रहे, जबकि टीम के ऑलराउंडर का खराब फॉर्म टीम को ले डूबा. हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से टीम बाहर हो गई.

पाकिस्तान की नैया डुबोन वाले 5 विलेन कौन? (T20 World Cup 2024)

1. उस्मान खान

इस बल्लेबाज को शुरुआती तीनों मैच में मौका मिला, लेकिन वो तीनों बार फ्लॉप हुए. उस्मान ने 3 मैचों में 94.74 के स्ट्राइक रेट से महज 18 रन किए हैं.उनके बल्ले से सिर्फ 1 चौका निकला है.

2. फखर जमान

बाएं हाथ का ये स्टार बल्लेबाज तूफानी बैटिंग के लिए पहचान रखता है, लेकिन इस सीजन उनका बल्ला खामोश ही रहा. फखर ने तीन मैचों में 133.33 की औसत से महज 28 रन किए हैं. वे सिर्फ 1 छक्का और 2 चौके लगा पाए.

3. इफ्तिखार अहमद

वैसे तो यह खिलाड़ी पावर हिटर है, जो गेंद और बल्ले से कमाल करता है, लेकिन इस सीजन वो दोनों क्षेत्रों में फेल हुए हैं. इफ्तिखार ने 2 मैचों में 100 के स्ट्राइक रेट से महज 23 रन बनाए हैं. उनके बैट से सिर्फ 3 चौके निकले. गेंदबाजी में भी उनका खाता नहीं खुला.

4. शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन का पाकिस्तान की मौजूदा टीम का खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन इस सीजन अब तक तीन मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. शाहीन ने 3 मैचों में महज 2 विकेट निकाले हैं.

5. इमाद वसीम

इमाद को बेस्ट ऑलराउंडर माना जाता है, लेकिन वो गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे हैं. इमाद ने 2 मैचों में महज 15 रन बनाए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

पाकिस्तान टीम का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन

  • पहला मैच- अमेरिका ने सुपर ओवर में शिकस्त दी थी.
  • दूसरा मैच- टीम इंडिया ने 6 रनों से हराया था.
  • तीसरा मैच- कनाडा के खिलाफ 7 विकेट जीत मिली थी.
  • चौथा मैच- आयरलैंड के खिलाफ होना बाकी है.