T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है. हम आपके लिए इसका आसान समीकरण बता रहे हैं. जानिए…

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. 2007 के बाद भारत को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. ग्रुप स्टेज में अजेय रहते हुए उसने सुपर 8 में एंट्री मारी है. अब टीम इंडिया को बैक टू बैक तीन मैच खेलकर सेमीफाइनल का सफर तय करना है, जो आसान नहीं होने वाला. अफगानिस्तान और बांग्लादेश एक तरह से कमजोर टीमें हैं, लेकिन 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच अहम होगा. हम आपके लिए बता रहे हैं कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में कैसे एंट्री कर सकती है, इसका पूरा समीकरण क्या है?

दरअसल, सुपर 8 के लिए कुल 8 टीमों ने जगह पक्की है, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत ग्रुप 1 में है, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया भी है, वहीं ग्रुप 2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अमेरिका है. इन दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी.

टीम इंडिया के समीकरण क्या हैं?

भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने के चांस ज्यादा हैं. उसे सबसे पहले 20 जून को अफगानिस्तान को हराना है, फिर 22 जून को बांग्लादेश को हराना होगा. इसके अलावा अगर वो 24 जून को ऑस्ट्रेलिया को भी हरा देती है तो सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगी. मान लीजिए अगर उसे एक मैच में हार भी मिली तब भी रोहित सेना सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, हालांकि इसमें दूसरी टीमों का रिजल्ट और नेट रन रेट भी मायने रखेगा.

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का सफर

पहला मैच- भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था.
दूसरा मैच- पाकिस्तान को 6 रन से हाराया था.
तीसरा मैच- अमेरिका को 7 विकेट से हराया.
चौथा मैच- बारिश के चलते रद्द हो गया था.

4 सेमीफाइनल खेल चुकी है टीम इंडिया

भारतीय टीम टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक 8 सीजन में हिस्सा ले चुकी है. इस दौरान उन्होंने 4 बार सेमीफाइनल खेले हैं. 2022 में पिछले टूर्नामेंट में भी भारत ने सेमीफाइनल तक सफर तय किया था, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इससे पहले 2007, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया सेमीफाइनल खेली थी. भारत को 2016 में हार मिली थी, लेकिन बाकी 2 सीजन उसने फाइनल तक का सफर तय किया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H