T20 World Cup 2024: कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी? ये सवाल इसलिए क्योंकि सुपर 8 में जाने के बाद टीम इंडिया कुछ नए खिलाड़ियों को चांस दे सकती है. जानिए संभावित 11 प्लेयर कौन होंगे.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में लगातार तीन मैच जीतने के साथ टीम इंडिया ने सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है. अब उसे ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है, जो 15 जून को खेला जाना है. इस मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं. चूंकि भारतीय टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है तो इस मैच में उन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, जिन्होंने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला.

माना जा रहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे को रेस्ट दिया जा सकता है. अगर कोहली खेलते हैं तो रोहित शर्मा खुद रेस्ट ले सकते हैं. इन की जगह संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है.

इन 3 खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

  1. विराट कोहली- विराट कोहली ओपनिंग में फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने 1, 4, 0 की पारियां खेलीं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो कनाडा के खिलाफ रेस्ट कर सकते हैं और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है.
  2. शिवम दुबे- शिवम दुबे ने शुरुआती 2 मैचों में निराश किया था, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने अमेरिका के खिलाफ क्रीज पर वक्त बिताया और 35 गेंदों पर 31 रन बनाए. माना जा रहा है कि उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.
  3. रवींद्र जडेजा- इस खिलाड़ी ने तीनों ही मैच खेले, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. ना तो उन्होंने एक भी रन बनाया. जडेजा का फॉर्म खराब है, इसलिए उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

ओपनिंग- रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल
मिडिल ऑर्डर- ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल
स्पिनर- कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H