IND vs ENG Semi Final 2: अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में अब सेमीफाइनल की जंग होना है, जिसमें चार टीमें जगह पक्की कर चुकी हैं. यह सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. जिन 4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की है, उसमें भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं, अब खिताब कौन सी टीम जीतेगी ये बड़ा सवाल है, जिसका जवाब 29 जून को होने वाले फाइनल मैच के बाद ही मिल पाएगा, लेकिन इससे पहले सेमीफाइनल की जंग होना बाकी है. हम बात करेंगे दूसरे सेमीफाइनल मैच की, जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होनी है.

दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रुप 2 से नंबर दो पर रहने वाली इंग्लैंड जबकि ग्रुप एक से नंबर एक पर रहने वाली टीम इंडिया के बीच होना है. यह गुयाना में खेला जाना है, जहां स्पिनरों को मदद मिलेगी. इस मैदान पर अफगानिस्तान vs न्यूजीलैंड का मैच हुआ था, जिसमें अफगानी स्पिनर ने जलवा दिखाया था और कीवी टीम को ऑल आउट करके 84 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. हालांकि अगर मैच बारिश के चलते नहीं हुआ तो क्या होगा? चलिए जानते हैं.

किसकी होगी मौज, किसका टूटेगा दिल

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल होना है. इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. यानी अगर बारिश के यह मैच धुला तो टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल जाएगा, क्योंकि वो ग्रुप 1 में 6 अंकों के साथ नंबर एक पर थी. साथ ही उसका नेट रन रेट बढ़िया है. वहीं इंग्लैंड को झटका लगेगा और वो बिना मैच खेले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. यही वजह है कि इंग्लैंड ये दुआ करेगा कि मैच के दौरान बारिश ना होगा.

सेमीफाइनल की 4 टीमें कौन

साउथ अफ्रीका– इस टीम ने सुपर 8 में अपने आखिरी मैच में 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया था.

इंग्लैंड – इस टीम ने सुपर 8 के आखिरी मैच में USA को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

टीम इंडिया– रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में एंट्री ली है.

अफगानिस्तान– राशिद खान की इस टीम ने बांग्लादेश को हराकर क्वालीफाई किया है.