T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मैच से पहले चोटिल हुए हैं.

T20 World Cup 2024: इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. कुल 14 मैच हो चुके हैं. इस दौरान भरपूर रोमांच दिखा. अब सभी लोग 9 जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच होना है, इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बुरी खबर है. आयरलैंड के खिलाफ चोटिल होने के बाद रिटायर होने वाले रोहित एक बार फिर खुद को चोटिल करा बैठे हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें दोबारा दर्द मिला है. हालांकि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

अभ्यास सत्र के दौरान लगी चोट

दरअसल, 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान रोहित को बाएं अंगूठे में चोट लग गई है.  एक गेंद उछाल लेकर उनके अंगूठे पर जा लगी, चोट लगने के तुरंत बाद नेट्स में फिजियो आए, रोहित ने थोड़ी देर बाद दोबारा बैटिंग प्रैक्टिस जारी रखी है. हालांकि उन्होंने अपना छोर बदल दिया था, क्योंकि जिस छोर से गेंद अचानक उनके अंगूठे पर लगी उस छोर से बैटिंग करने में रिस्क था.

पूरी तरह फिट लग रहे रोहित

चोट के बाद भी रोहित मैदान छोड़कर नहीं गए. उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी. यह बताता है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. वो खेलने में सक्षम दिखे. बढ़िया शॉट भी लगाए. अब रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से कमाल दिखाते नजर आएंगे. मुकाबले से बाहर बैठने को लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क से ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रोहित शर्मा एनर्जी से भरपूर और फिट लग रहे हैं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

जोशुआ लिटिल ने पहले ही मैच में कर दिया था चोटिल

रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल की एक गेंद ने चोटिल कर दिया था. उनकी तेज गेंद अधिक उछाल लेकर रोहित के बाइसेप्स पर लगी थी, जिसके बाद वो दर्द से कराह उठे थे और फिर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए थे. जब रोहित वापस लौटे तो 37 गेंदों पर 52 रन बना चुके थे. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.