T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 को रोमांच चरम पर है. आज यानी 9 जून को इस रोमांच में एक और तड़का लगने वाला है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. जब-जब यह दोनों टीमें मैदान में आमने-सामने होती हैं, तो मुकाबला का रोमांचक ऑटोमेटिक बढ़ जाता है, क्योंकि दोनों के बीच काफी पुरानी राइवरली है. ग्रुप स्टेज में यह दोनों टीमें आज न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम नासाउ काउंटी में आमने-सामने होंगी, जिसमें विराट कोहली पर सबकी नजर रहने वाली है.

विराट कोहली इस विश्व कप के पहले ही मैच में आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इस मैच में उनका बल्ला हल्ला बोल सकता है. क्योंकि कोहली जब-जब पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में बैटिंग करने उतरे तब-तब वो हीरो बनकर सामने आए.

अगर अब पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि इस दिग्गज ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 7 मैचों में से 5 में बैटिंग की. इस दौरान वो 4 बार नाबाद रहे और हर मैच में टीम इंडिया जीती. एक बार जब कोहली आउट हो गए थे तो वो मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी. 5 मैचों में उनके नाम 308 रन हैं. वे तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच बने, जो ये बताने के लिए काफी है कि पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली जीत की गारंटी हैं.

वो 4 मौके जब विराट कोहली पाकिस्तान पर अकेले पड़े भारी

  1. पहला मौका, सितंबर 2012

विराट कोहली साल 2012 के टी20 विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरे थे. यह ग्रुप स्टेज का मैच था, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 152 रन बनाए, जवाब में कोहली ने 78 रन की पारी खेली और जीत के हीरो बने.

  1. दूसरा मौका, 2. मार्च 2014

विराट 2 साल बाद फिर टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे. ये भी ग्रुप स्टेज का मैच था, जो बांग्लादेश के मीरपुर स्टेडियम में हुआ था. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और पाकिस्तान को 130 रन पर समेट दिया था, जवाब में कोहली 36 रन बनाकर नाबाद लौटे और जीत के हीरो रहे.

  1. तीसरा मौका, 3. मार्च 2016

विराट कोहली जब तीसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ उतरे तो फिर हीरो बने. भारत में खेले गए 2015 के टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें फिर  आमने-सामने थीं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 18 ओवरों में बोर्ड पर 118 रन ही लगा पाई थी. टीम इंडिया ने 16वें ओवर में ही यह टारगेट चेज कर दिया. इस मैच में कोहली ने 55 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.

  1. चौथा मौका, 2022

अब बारी आई 2022 के टी20 विश्व कप, जिसमें विराट कोहली फिर छाए. ये विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, जिसमें 12 अक्टूबर को दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी थी. ये वही मैच था. भारत ने 160 रन चेज करते हुए अपने 4 विकेट 31 रनों पर गंवा दिए थे, लेकिन विराट ने हार नहीं मानी, वे आखिर तक लड़ते रहे और टीम को रोमांचक जीत दिलाई. कोहली ने इस मैच में 83 रनों की यादगार पारी खेली थी, ये वही मैच था, जिसमें उन्होंने हारिस रऊफ के सिर के ऊपर से बढ़िया छक्का लगाया था. इस मैच में कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई थी.

टी20 विश्व कप में विराट कोहली के आंकडे़

विराट के नाम  टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 28 मैचों में 1142 रन किए हैं, जिनमें 14 फिफ्टी शामिल हैं. हाई स्कोर 89 रन रहा है.