T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए युगांडा टीम का ऐलान हो गया है, इस टीम में भारत-पाकिस्तान मूल के कुल 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है.
T20 World Cup 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 शुरू होगा. साल 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 8 सीजन हो चुके हैं. यह 9वां संस्करण है, जिसके लिए सभी देशों की टीमें सामने आ रही हैं. टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है. अब युगांडा क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना स्क्वाड जारी किया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के कुल 5 खिलाड़ियों को एंट्री मिली है.
टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने वाली युगांडा इकलौती ऐसी टीम है, जिसमें भारत-पाकिस्तान मूल के 5 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें 3 भारतीय, जबकि 2 पाकिस्तान क्रिकेटर हैं, जो कुछ साल पहले युगांडा में शिफ्ट हुए और वहीं अपना क्रिकेटर करियर बनाया.
युगांडा की टीम में शामिल भारतीय मूल के खिलाड़ी
रौनक पटेल- इस खिलाड़ी की उम्र 35 साल हो चुकी है. वे गुजरात के आणंद में जन्मे थे, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने युगांडा का रुख किया और वहां से क्रिकेट खेलना शुरू किया. आज वे नेशनल टीम का अहम हिस्सा हैं.
दिनेश नकरानी – इस खिलाड़ी का जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ था, उन्होंने साल 2014 में सौराष्ट्र की तरफ टी20 डेब्यू भी किया, लेकिन फिर वो साल 2017 में क्रिकेट युगांडा चले गए थे, जहां कड़ी मेहनत के दम पर उन्हें टीम में जगह मिली.
अल्पेश रमजानी- मुंबई का रहने वाला यह खिलाड़ी कुछ साल पहले युगांडा में शिफ्ट हो गया था, जहां के लिए उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह पक्की की.
पाकिस्तान मूल के 2 खिलाड़ी
- रियाजत अली शाह
- बिलाल हसन
इन 8 टीमों ने किया है क्वालीफाई
टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिली है, जबकि 8 टीमों ने क्वालीफाई किया है, जिसमें से एक नाम युगांडा का भी है. इसके अलावा इस लिस्ट में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया भी शामिल हैं.
इन टीमों को डायरेक्ट एंट्री
वेस्टइंडीज, यूएसए, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स
टी20 वर्ल्ड कप के लिए युगांडा की टीम
ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, कॉसमॉस क्युवुटा, दिनेश नकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रमजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, बिलाल हसन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह (उप-कप्तान), जुमा मियाजी , रौनक पटेल.
ट्रैवलिंग रिजर्व: इनोसेंट म्वेबेज, रोनाल्ड लुटाया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक