T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया (India) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कुछ नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इसमें 15 खिलाड़ियों की घोषणा किया गया है और साथ ही 4 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा है.

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखाई देगी और साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उपकप्तानी करते दिखेंगे. टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं. इनमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन हैं. वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

चौंकाने वाली बात तो ये है कि भारतीय टीम से तीन बड़े चेहरों को बाहर किया गया है, जो हाल फिलहाल में टीम इंडिया का हिस्सा थे. इनमें केएल राहुल के अलावा रिंकू सिंह और शुभमन गिल शामिल हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है. रिंकू पर शिवम दुबे को तरजीह दी गई है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

कप्तान रोहित शर्मा, वॉइस कप्तान हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, सूर्या यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है. इसके अलावा शुभामन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व रखा गया है.