T20 World Cup 2024: IPL 2024 में आरसीबी के लिए जलवा दिखाने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब टी20 विश्व कप में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे.
T20 World Cup 2024: इन दिनों दिनेश कार्तिक सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में RCB की हार के बाद दिनेश कार्तिक ने आईपीएल करियर पर विराम लगा दिया है. अब यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 में जलवा दिखाएगा, आईसीसी ने उन्हें कॉमेंट्री पैनल में जगह दी है. इस बार 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप होना है, जिसकी तैयारियां पूरी कर लगी हैं. आईसीसी ने कमेंट्री पैनल में कुल 40 दिग्गजों को जगह मिली है.
कॉमेंट्री पैनल में दिनेश कार्तिक के अलावा भारत के हर्ष भोगले, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर का नाम भी है. पाकिस्तान की तरफ से वसीम अकरम, वकार यूनुस और रमीज राजा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा अमेरिकी कमेंटेटर जेम्स ओ’ब्रायन को भी शामिल किया गया है.
पिछले विश्व कप में भी कमेंट्री की थी (T20 World Cup 2024)
दिनेश कार्तिक ने खुद अभी तक आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन वे पिछले कई सालों से कमेंट्री बॉक्स में दिख रहे हैं. साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी कार्तिक ने कमेंट्री की थी. उन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं. जितना कार्तिक मैदान पर बढ़िया बल्लेबाजी करते हैं, उतना ही कमेंट्री में वो रमे हुए हैं.
IPL 2024 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में बल्ले से कमाल किया. उन्होंने आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 15 मैचों में 326 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में जब उनकी टीम को हार मिली ती डीके ने ग्लव्ज उतार दिए. विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया और फ्यूचर के लिए बधाई दी. हालांकि उन्होंने उन्होंने खुद अपने संन्यास का औपचारिक ऐलान नहीं किया, लेकिन ब्रॉडकास्टर ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि यह दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन रहा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल
दिनेश कार्तिक (भारत), डैनी मॉरिसन (न्यूजीलैंड), इयान बिशप (वेस्टइंडीज), हर्ष भोगले (भारत), रवि शास्त्री (भारत), शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), नासिर हुसैन (इंग्लैंड), ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), इयान स्मिथ (न्यूजीलैंड), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका), एलन विल्किंस (इंग्लैंड), वकार यूनुस (पाकिस्तान), साइमन डूल (न्यूजीलैंड), एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), डैरेन गंगा (वेस्टइंडीज), सुनील गावस्कर (भारत), इयान वार्ड (इंग्लैंड), लिसा स्टालेकर (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), अतहर अली खान (बांग्लादेश), रसेल अर्नाल्ड (श्रीलंका), माइक एथर्टन (इंग्लैंड), सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज), कार्लोस ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज), नताली जर्मनोस (साउथ अफ्रीका), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), माइक हेसमैन (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स ओ ब्रायन (यूएसए), केटी मार्टिन (न्यूजीलैंड), पॉमी मबंग्वा (जिम्बाब्वे), टॉम मूडी (ऑस्ट्रेलिया), इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड), एलिसन मिचेल (इंग्लैंड), ब्रायन मुर्गट्रोयड (नीदरलैंड्स), कास नायडू (साउथ अफ्रीका), नियाल ओ ब्रायन (आयरलैंड), एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट (इंग्लैंड), रमीज राजा (पाकिस्तान).
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक