ICC Player of the Month for June 2024 : ICC ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रहमानुल्लाह गुरबाज को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है. अब सवाल ये है कि आखिर कौन यह अवार्ड अपने नाम करेगा.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन को करने वाले खिलाड़ियों में से तीन स्टार क्रिकेटर्स को ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है. इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम भी शामिल है. गुरबाज वही बैटर हैं, जिन्होंने इस सीजन अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसकी बदौलत उनक टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का प्रदर्शन (ICC Player of the Month for June 2024)
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती. रोहित शर्मा का बतौर खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन रहा था. वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन वाले खिलाड़ी थे. रोहित ने 36.71 की शानदार औसत से 257 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.7 का रहा. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भारत के अंतिम सुपर-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों पर 92 रन और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर 57 रन की यादगार पारी खेली थी और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
जसप्रीत बने टीम के भरोसेमंद गेंदबाज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जब-जब विकेट की जरूरत पड़ी तो तब-तब कप्तान ने बुमराह का रुख किया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भी निराश कप्तान को निराश नहीं किया और भारतीय टीम को समय-समय पर ब्रेक थ्रू दिलाया. चाहे वह न्यूयॉर्क में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच हो या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला हो बुमराह कप्तान के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे. बुमराह ने वर्ल्ड कप में खेले गए अपने 8 मैचों में 8.26 की शानदार औसत और 4.17 की किफायती इकॉनमी के साथ 15 विकेट चटकाए. उनके इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए भी चुना गया.
गुरबाज ने संभाली टीम की कमान
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला पूरे वर्ल्ड कप में जमकर गरजा. उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम रोल निभाया. टी 20 वर्ल्ड कप में गुरबाज के बल्ले से 35.12 की औसत और 124.33 के स्ट्राइक रेट से 281 रन निकले. वह पूरे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके साथ ही यह पहली बार था जब किसी अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में टॉप स्थान हासिल किया हो. गुरबाज और उनके साथी इब्राहिम जादरान ने मिलकर अफगानिस्तान की टीम को ठोस शुरुआत दी. गुरबाज की न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 रन की शानदार पारी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक