T20 World Cup में सोमवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सुपर 8 के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. पिछले कुछ मैचों से रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने  41 गेंद पर 93 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान रोहित शर्मा ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. सिर्फ यही नहीं, रोहित ने कीर्तिमान भी बना दिए है. कौन से है वो कीर्तिमान आइए जानते है उनके बारे में.

भारत के लिए सबसे ज्‍यादा व्‍यक्तिगत स्‍कोर: टी20 वर्ल्‍ड कप में रोहित अब दूसरे सबसे ज्‍यादा व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर

खिलाड़ीवर्षविरोधी देशस्कोर
सुरेश रैना2010साउथ अफ्रीका101 रन
रोहित शर्मा2024ऑस्ट्रेलिया92 रन
विराट कोहली2016वेस्टइंडीज89* रन

सबसे ज्यादा बाउंड्री: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 15 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है.

रोहित शर्मा ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड : रोहित शर्मा ने युवराज सिंह का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वह टी20 वर्ल्‍ड कप की एक पारी में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं. इससे पहले 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने 7 छक्‍के लगाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

खिलाड़ीवर्षविरोधी देशछक्के
रोहित शर्मा2024ऑस्ट्रेलिया8
युवराज सिंह2007इंग्लैंड7
रोहित शर्मा2010ऑस्ट्रेलिया6
युवराज सिंह2007ऑस्ट्रेलिया5
सुरेश रैना2010दक्षिण अफ्रीका5
हार्दिक पांड्या2022इंग्लैंड5

पहली 10 गेंदों पर सबसे ज्यादा रन: रोहित ने अपनी पारी की पहली 10 गेंदों पर 29 रन बनाए, जो एक रिकॉर्ड है. अब तक किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में इतनी जल्दी इतने रन नहीं बनाए हैं.

चौथा सबसे तेज अर्धशतक: रोहित शर्मा ने सिर्फ 19 गेंदों पर पचास रन पूरे किए. यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में चौथा सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने पावरप्ले ओवर खत्म होने से पहले ही पचास रन बना लिए थे.

200 छक्के पूरे: रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. अब उनके नाम 203 छक्के हैं, जिससे वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ीछक्के
1रोहित शर्मा203
2मार्टिन गुप्टिल173
3जोस बटलर137
4ग्लेन मैक्सवेल133
5निकोलस पूरन132

इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन: रोहित ने 92 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन भी पूरे हो गए हैं. वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं.

T20I में सबसे ज्यादा रन: रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के नाम अब 4165 रन हैं, जबकि बाबर आजम 4145 रन और विराट कोहली 4103 रन के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H