स्पोर्ट्स डेस्क। Sean Williams Retired from T20I: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. इस मेगा टूर्नामेंट से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि सीनियर आलराउंडर सीन विलियम्स ने अचानक टी20 फॉर्मेट से से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. 37 साल के विलियमस ने बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के 5वें मैच के बाद यह फैसला लिया.
सीन विलियम्स ने टी20 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर रहे क्रिस गेल भी नहीं बना पाए हैं.
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लंबे समय तक यानी 17 साल और 166 दिनों तक खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं. इस मामले में नंबर 1 पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं. जिनका करियर अभी लंबा चलेगा.
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के महमूदुल्लाह का यह 17वां साल चल रहा है. विराट कोहली का 14वां साल, जबकि क्रिस गेल का 16वां साल है. हालांकि अभी तक गेल ने संन्यास नहीं लिया, लेकिन उन्होंने आखिरी मुकाबला 6 नवंबर 2021 को खेला था.
ऑलराउंडर Sean Williams का क्रिकेट करियर
सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 81 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 126.38 की स्ट्राइक रेट से 1691 रन बनाए और 48 विकेट झटके. इस स्टार खिलाड़ी ने 28 नवंबर 2006 को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. खास बात ये है कि उन्होंने पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खुलना में खेला था और आखिरी मुकाबला भी इस टीम के खिलाफ खेला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक