T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अपने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. अब मुजीब के बाहर होने के बाद टीम में सिक्स हिटर हजरतुल्लाह जजई को बुलाया गया है.

T20 WC 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और टीम सुपर 8 में एंट्री कर गई है. राशिद खान की कप्तानी वाली इस टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीते. हालांकि  सुपर-8 स्टेज से पहले उसे एक बड़ा झटका लग गया है, क्योंकि टीम के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मुजीब की जगह इस टीम में एक सिक्स हिटर की एंट्री हुई है. जिसका नाम हजरतुल्लाह जजई है.

मुजीब को उंगली में लगी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है. अब उनकी जगह जजई को प्लेइंग 11 में एंट्री मिल सकती है.

एक ओवर में छह छक्के ठोक चुके हैं

ये वही जजई हैं, जो एक ओवर में छह छक्के ठोक चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बल्ख लेजेंड्स के खिलाफ काबुल जवानन के लिए खेलते हुए 14 गेंदों पर 62 रन बनाए थे, इस पारी में एक ओवर में 6 छक्के भी शामिल था. वे युवराज सिंह के बाद टी20 में 12 गेंद पर फिफ्टी जमाने वाले दूसरे प्लेयर बने थे.

16 छक्के ठोक बनाए थे 162 रन

हजरतुल्लाह जजई साल 2019 में चर्चा में आए थे. 162 रनों की पारी ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में 62 गेंदों पर 16 छक्के लगाकर नाबाद 162 रन बनाए थे और टीम को 278 रनों तक पहुंचा था, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

कौन हैं हजरतुल्लाह जजई

26 साल के हजरतुल्लाह जजई बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वो ओपनिंग करते हैं. पहली गेंद से बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. अब तक 43 टी20 में वे 133 के स्ट्राइक रेट और 28.48 की औसत से 855 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 108 चौके और 65 छक्के निकले हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए अफगानिस्तान का पूरा स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, हजरतुल्लाह जजई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H