T20 World Cup 2024, Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत अपने यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई अच्छे काम के लिए दान करेंगे.
T20 World Cup 2024, Rishabh Pant: टीम इंडिया इस वक्त अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 में खेल रही है. लगातार तीन मैच जीतकर उसने सुपर 8 में जगह भी पक्की कर ली है. टीम इंडिया के लिए ग्रुप स्टेज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने बढ़िया बैटिंग के साथ एक नंबर कीपिंग भी की. विकेट के पीछे उन्होंने कई शानदार कैच भी लपके. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 3 कैच लिए थे, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट भी रहे थे. अब एक बार फिर पंत चर्चा में हैं. उन्होंने एक ऐसा वचन दिया है, जिसे जानने के बाद लोग उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
दरअसल, Rishabh Pant ने 18 मई को यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया था, जिस पर अभी तक कुल 7 वीडियो ही अपलोड किए गए हैं और 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो गए. इस मौके पर यूट्यूब की तरफ से उन्हें सिल्वर प्ले बटन भेजा गया. पंत ने सिल्वर प्ले बटन के साथ एक पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया कि वो यूट्यूब से होने वाली सारी कमाई, खुद की कमाई के कुछ योगदान के साथ अच्छे कारण के लिए दान करेंगे.
मैं कमाई दान करने का वचन दे रहा हूं- पंत
ऋषभ पंत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘यह सिल्वर प्ले बटन हम सभी का है. एक लाख हो गए और भी जुड़ रहे हैं. इस माइलस्टोन को चिह्नित करने के लिए, मैं यूट्यूब की सारी कमाई, खुद की कमाई के कुछ योगदान के साथ अच्छे कारण के साथ दान करने का वचन दे रहा हूं. चलो इस प्लेटफार्म को बेहतरी और बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.” Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
टीम इंडिया के एक्स फैक्टर बने ऋषभ पंत
टी20 विश्व कप 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग कराई जा रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं. पंत ने तीसरे नंबर पर आकर ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि ठीक ठाक रन भी बनाए हैं. अब तक वो 3 मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 48 की औसत से 90 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के भी निकले.
टी20 विश्व कप 2024 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
अभ्यास मैच- बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंदों पर 53 रन बनाए थे.
पहला मैच- आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी.
दूसरा मैच- पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन लगाए थे.
तीसरा मैच- अमेरिका टीम के खिलाफ 18 रन बनाए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक