T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में नेपाल और श्रीलंका की टीमें ग्रुप डी में शामिल हैं, जिनके अब सुपर 8 में जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं.

T20 World Cup 2024: कहते हैं कि अगर किस्मत खराब हो तो जीतोड़ मेहनत भी बेकार हो जाती है. बना बनाया काम बिगड़ जाता है. टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका और नेपाल टीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. ये दोनों टीमें ग्रुप डी में शामिल थीं, जिन्हें सुपर 8 में जाने के लिए अहम मैच में जीत चाहिए थी, लेकिन बारिश ने खलल डाला और दोनों टीमों को खेल बिगाड़ दिया. मैच रद्द हुआ और दोनों टीमों का सुपर 8 में जाने का सपना टूट गया. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका-वेस्टइंडीज में हो रहा है, जिसमें कुल 20 टीमें शिरकत कर रही हैं. सभी को 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर एक ग्रुप में 5-5 टीमें हैं, सभी ग्रुप में जो भी टीमें टॉप 2 नंबर पर होंगी, वो सुपर 8 में जगह पक्की करेंगी. 24 मैचों के बाद तक ग्रुप-बी और ग्रुप-डी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अगले दौर में पहुंची हैं, जबकि ग्रुप-बी में शामिल ओमान और नामीबिया आधिकारिक तौर इस सीजन से बाहर हो चुकी हैं.

श्रीलंका

वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली ये टीम इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप हुई है. शुरुआती 2 मैच हारने के बाद उसे तीसरे मुकाबले में बारिश ने जख्म दे दिया. नेपाल के खिलाफ यह मैच रद्द हो गया और टीम को महज 1 अंक मिला. श्रीलंका को उम्मीद थी कि वो अपने तीसरे और चौथे मैच में बड़े अंतर से नेपाल और नीदरलैंड को हराकर सुपर 8 का दावा मजबूत करेगी, लेकिन बारिश विलेन बन गई.

टूट गया सपना

इस सीजन 3 मैचों में श्रीलंका के पास सिर्फ 1 अंक है. अब उसका आखिरी मैच 17 जून को नीदरलैंड के खिलाफ है, जिसमें जीत के बाद भी वो सुपर 8 में नहीं जा सकती. इस तरह श्रीलंका का इस बार विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

नेपाल

नेपाल टीम ने चार में से अपने 2 मैच खेल लिए हैं. पहला मैच वो नीदरलैंड से हार गई थी. फिर दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इस तरह टीम के पास अब सिर्फ 1 अंक है. अगर बारिश के चलते श्रीलंका वाला मैच रद्द नहीं होता तो उसे पास लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में जाने की बढ़िया मौका था, लेकिन बारिश विलेन बन गई और नेपाल के साथ खेला हो गया.

टॉप 8 में जाना मुश्किल

अब टीम को अपने दो मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, इनमें जीतने के बाद भी नेपाल सुपर 8 में पहुंच जाएगी, ये बहुत मुश्किल है.