T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों से क्या कहा होगा? आपके इस सवाल का जवाब खुद टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि रोहित की वो कौन सी बात थी, जो फाइनल से पहले उन्होंने कही थी.

इन दिनों सबसे ज्यादा अगर कोई चर्चा में है तो वो भारतीय क्रिकेट टीम है, क्योंकि इस टीम ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर  इतिहास रचा है. 29 जून को मिली जीत का जश्न अभी तक नहीं थमा. खिलाड़ी फाइनल जीतने के मोमेंट को अब तक जी रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 में जिस अंदाज में रोहित शर्मा ने कप्तानी की उसकी दुनिया दीवानी हो गई. भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे फाइनल तक का सफ तय किया और फिर खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल में एक वक्त ऐसा आया, जब टीम इंडिया फंस गई थी, क्योंकि अफ्रीका को आखिरी 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर के कैच ने मैच पलट दिया. अब सूर्या ने खुलासा किया है कि फाइनल से ठीक पहले रोहित ने ऐसा क्या कहा था, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों ने मिलकर इतिहास रच दिया.

फाइनल से पहले क्या कहा था रोहित शर्मा ने? (T20 World Cup 2024)

सूर्यकुमार यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि ‘फाइनल से पहले, उन्होंने (रोहित)  हमें इसे सरल रखने के लिए कहा था. सूर्या ने रोहित के वो शब्द भी बताए, जो उन्होंने फाइनल से ठीक पहले कहे थे, सूर्या ने बताया ‘मैं इस पहाड़ पर अकेले नहीं चढ़ सकता. अगर मुझे शिखर तक पहुंचना है, तो मुझे सभी की ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी.’ जो भी है, पांव में, दिमाग में, दिल में बस खेल में सब कुछ लाओ. अगर ऐसा होता है, तो हमें रात का पछतावा नहीं होगा.

पहले भावुक हुए खिलाड़ी, फिर रचा इतिहास

सूर्या ने बताया कि रोहित शर्मा की ये बात सुनकर टीम के सभी खिलाड़ी भावुक थे. इसके बाद जब मेन इन ब्लू मैदान में उतरी तो उसने इतिहास रच दिया. भारत ने 2007 के बाद अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में यह खिताब जिता था, वो इस टूर्नामेंट का पहला सीजन भी था. धोनी के बाद भारत को दूसरा टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा बन गए हैं.