T20 World Cup 2024 : IPL 2024 में केकेआर के लिए बल्ले से कमाल करने वाले फिल साल्ट का शानदार फॉर्म जारी है. टी20 विश्व कप 2024 में वो इंग्लैंड के लिए एक तरह से रन मशीन बन गए हैं.
इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. ग्रुप स्टेज तक 12 टीमें बाहर हो चुकी हैं, जबकि अब 8 टीमों के बीच सुपर 8 की जंग चल रही है. इस सीजन इंग्लैंड का एक बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए परेशानी की सबब बन गया है. सुपर 8 के दूसरे ही मैच में इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमकर कूटा और 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर खलबली मचा दी. ये बैटर कोई और नहीं बल्कि फिल साल्ट हैं, जो इंग्लैंड के ओपनर हैं और विस्फोटक पारियां खेलने के लिए पहचान रखते हैं. साल्ट ने सुपर 8 में अपनी टीम के पहले ही मैच में 7 चौके और 5 छक्कों के दम पर 87 रन कूटे और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई.
पिछली 6 पारियों में फिल साल्ट का प्रदर्शन? (T20 World Cup 2024)
फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 के बाद अब तक 7 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 205 रन निकले हैं. इस दौरान हाई स्कोर 87 नाबाद है. टी20 विश्व कप में उनका यह चौथा मैच है. वे अब तक 3 पारियों में 210 रन बना चुके हैं. खास बात ये है कि फिल साल्ट का स्ट्राइक रेट 180 प्लस का है.
IPL 2024 में केकेआर को बनाया था चैंपियन
फिल सॉल्ट आईपीएल 2024 में केकेआर के मैच विनर प्लेयर बनकर उभरे थे. उन्होंने टीम को खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था. साल्ट ने केकेआर के लिए 12 मैचों में 485 रन बनाए थे. उनका हाई स्कोर 89* रहा था. उनके बल्ले से 4 फिफ्टी निकली थीं. इस खिलाड़ी ने ओपनिंग में आकर कई जबरदस्त पारियां खेली थीं, जिनकी वजह से ही केकेआर फाइनल में पहुंची और फिर खिताब भी जीता.
कौन हैं फिल साल्ट
फिल साल्ट दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज हैं. वे पहली गेंद से चौका-छक्का लगाते हैं. अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए उन्होंने पूरी दुनिया में पहचान बनाई है. साल्ट इंग्लैंड टीम का अहम हिस्सा हैं. वे वनडे और टी20 खेल चुके हैं.
फिल साल्ट का करियर
फिल साल्ट ने 19 वनडे मैचों में 36 की औसत से 619 रन बनाए हैं. वे 3 फिफ्टी और एक शतक जमा चुके हैं. टी20 के 28 मैचों में उन्होंने 36.7 की औसत से 844 रन बनाए हैं. वो 2 शतक और 3 फिफ्टी ठोक चुके हैं. आईपीएल के 21 मैचों में साल्ट ने 653 रन बनाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक