T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच चरम पर है. ग्रुप स्टेज में हुए 24 मैचों के बाद 2 टीमें बाहर हो चुकी हैं, जबकि 2 ने सुपर 8 में जगह पक्की की है.

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आगाज हुआ था. तब से लेकर अब तक पिछले 12 दिनों में कुल 24 मैच हो चुके हैं. इस दौरान कुछ रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिले हैं. ग्रुप स्टेज से अब तक 2 टीमें बाहर हो चुकी हैं, जबकि 2 टीमों ने सुपर 8 में एंट्री कर ली है. सबसे पहले बाहर होने वाली टीम ओमान थी, जिसके बाद अब नामीबिया का भी सफर खत्म हो गया है. इधर साउथ अफ्रीका के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया भी अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर गई है.

हम आपके लिए उन टीमों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई हैं. इसमें नंबर एक पर ओमान है, जिसने तीनों मैच में निराश किया, दूसरी टीम नामीबिया है, जो तीन में सिर्फ 1 मैच जीत पाई और ग्रुप स्टेज में ही दम तोड़ दिया.

1. ओमान- ग्रुप बी (T20 World Cup 2024)

ओमान की टीम में कप्तान आकिब इलियास के अलावा कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद, अयान खान, मेहरन खान, बिलाल खान जैसे स्टार खिलाड़ी थे, लेकिन इस टीम ने ग्रुप स्टेज में खेले गए तीनों मैच गंवा दिए और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अब इस टीम का आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ होना है, जो महज एक औपचारिकता है. टीम के पास 3 मैचों में 0 अंक है, जबकि नेट रन रेट भी माइनस में -1.613 पहुंच चुका है.

2. नामीबिया- ग्रुप बी

ग्रुब बी में ही शामिल नामीबिया की टीम भी अपने शुरुआती 3 में से 2 मैच हारकर इस सीजन से बाहर हो चुकी है. 3 मैचों में टीम के पास 1 जीत के साथ 2 अंक हैं, जबकि नेट रन रेट भी माइनस में -2.098 हो गया है. अब इस टीम को आखिरी मैच इंग्लैंड से खेलना है, जिसमें वो जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी.

सबसे पहले किसने मारी सुपर 8 में एंट्री?

टी20 विश्व कप 2024 में सबसे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने एंट्री मारी है. इस टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीते और क्वालीफाई किया. साउथ अफ्रीका ग्रुप डी की नंबर वन टीम है, जिसके पास तीन मैचों में 6 प्वाइंट और +0.603 का बढ़िया नेट रन रेट है. अब इस टीम को आखिरी मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेलना है, जिसमें भी अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है और माना जा रहा है कि ये टीम नेपाल को आसानी से हरा देगी.

ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी क्वालीफाई किया

टी20 विश्व कप 2024 के लिए मिशेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम भी क्वालीफाई कर गई है. ये ग्रुप बी की सबसे बड़ी और मजबूत टीम है. कंगारू टीम ने शुरुआती तीनों मैच बड़े अंतर से जीते हैं. उसके पास 6 अंकों के साथ +3.580 का नेट रन रेट है.