T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को सुपर 8 में आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जिसमें  भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो वह 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर वो हार जाती है तो मामला फंस जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने अब तक 7 मैच खेले, जिनमें से उसने 6 जीते. एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. कुल मिलाकर टीम इंडिया अब तक अजेय है. आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो मैच होना है उससे तय हो जाएगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में एंट्री करेगी या नहीं. जीतने पर टीम इंडिया को सुपर 4 का टिकट मिलेगा, लेकिन अगर इस मैच में रोहित ब्रिगेड हार जाती है तो उस पर वर्ल्ड कप से  बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा. जी हां टीम इंडिया बाहर भी हो सकती है.

अब सवाल ये है कि भारतीय टीम ग्रुप 1 में नंबर एक पर है. उसके पास चार अंक भी हैं, इसके बाद भी कैसे भारत बाहर हो सकती है? आप भी यही सोच रहे होंगे, लेकिन इस ग्रुप में एक नया समीकरण बन गया है, जो भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा रहा है. चलिए नीचे विस्तार से समझ लेते हैं.

क्या है नया समीकरण, जिससे टेंशन में भारतीय फैंस (T20 World Cup 2024)

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. पूरा मसला 122 रनों का है. अगर आज कंगारू टीम भारत को 41 या उससे ज्यादा रन से हरा देता है और फिर अफगानिस्तान 25 जून को बांग्लादेश को 81 या उससे ज्यादा रन से हरा देता है तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान होगा. ऐसा होने पर  भारत का नेट रन रेट इन दोनों टीम से कम हो जाएगा. इस कंडीशन में इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे.

ग्रुप 1 की कंडीशन में टॉप पर भारतीय टीम

फिलहाल टीम इंडिया के पास 4 अंकों के साथ सबसे ज्यादा यानी +2.425 का नेट रन रेट है. ऑस्ट्रेलिया के पास +0.223 जबकि अफगानिस्तान के पास -0.650 वाला नेट रन रेट है. इसलिए इस बात की संभावना बेहद कम है कि टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. इसलिए इस नए समीकरण के सामने आने के बाद अब टीम इंडिया के फैंस की चिंता बढ़ गई है.