T20 World Cup 2024 : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन ने टीम इंडिया की एक स्पेशल जर्सी की फोटो शेयर की है. माना जा रहा है सभी खिलाड़ी यही जर्सी पहनकर विजय परेड में शामिल होंगे.
टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनी टीम इंडिया की वतन वापसी हो गई है. 4 जुलाई की सुबह भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी, जहां शाम 5 बजे से उसे ओपन बस में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड में शामिल होना है. इस विजय परेड में टीम एक स्पेशल जर्सी पहनने वाली है, जिसकी तस्वीर वायरल हो गई है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
संजू सैमसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्पेशल जर्सी शेयर की है, जिस पर चैंपियंस लिखा हुआ है. माना जा रहा है कि इसी जर्सी को पहनकर खिलाड़ी ओपन बस में सवार होंगे. फैंस इस जर्सी को खूब पसंद कर रहे हैं. शाम 5 बजे सभी खिलाड़ी इसी जर्सी में नजर आ सकते हैं. मुंबई में जोरदार जश्न की तैयारी है, विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाना है. इसलिए आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है.
फिलहाल दिल्ली में है टीम इंडिया (T20 World Cup 2024)
दरअसल, टीम इंडिया इस वक्त दिल्ली में मौजूद है. जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित खास स्वागत समारोह में भाग लेने के बाद टीम स्पेशल फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह पहुंचते ही टीम के खिलाड़ी ने डांस किया. रोहित शर्मा हाथ में ट्रॉफी लेकर थिरकते दिखे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने भांगड़ा किया.
17 साल बाद जीता खिताब (T20 World Cup 2024)
टी20 विश्व कप 2024 टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए खिताब जीता है. 2007 में पहला खिताब जीतने के 17 साल बाद यह दूसरी ट्रॉफी टीम इंडिया ने जीती है. फाइनल मुकाबले में रोहित सेना ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक