T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 विश्व कप में विजेता बनने वाली टीम पर पैसों की बारिश होने वाली है. इस बार आईसीसी ने रिकॉर्ड तोड़ प्राइज मनी का ऐलान किया है.

T20 World Cup 2024 Prize Money: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया है. अब तक 3 मैच हो चुके हैं. टीम इंडिया को कल यानी 5 जून को अपना पहला मैच खेलना है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस बार जो भी टीम चैंपियन बनेगी, उस पर करोड़ों की बारिश होने वाली है, खास बात ये है कि हारने वाली टीम को भी एक बड़ी प्राइज मनी मिलने वाली है. आईसीसी ने 4 मई को प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.

विजेता टीम को मिलेगी रिकॉर्ड तोड़ प्राइज मनी

आईसीसी ने ऐलान किया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिलेंगे, जबकि हारने वाली टीम को यानी उप-विजेता को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) दिए जाएंगे. इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब इतनी ज्यादा रकम मिलने वाली है.

टी-20 वर्ल्डकप 2024 के लिए प्राइज मनी इस प्रकार है?

विनर- करीब 20.36 करोड़ रुपये
रनरअप- 10.64 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल- 6.54 करोड़ रुपये
दूसरे राउंड से बाहर होने पर- 3.17 करोड़ रुपये
9वें से 12वें स्थान वाली टीम- 2.05 करोड़ रुपये
13वें से 20वें स्थान वाली टीम- 1.87 करोड़
पहले और दूसरे राउंड में जीत- 25.89 लाख रुपये

कुल 20 टीमों के बीच है जंग

दरअसल, टी20 विश्व कप का पहला सीजन साल 2007 में हुआ था, तब से लेकर अब तक कुल 8 सीजन हो चुके हैं. यह विश्व कप का 9वां संस्करण हो रहा है, जिसमें कुल 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ रही हैं. सभी टीमों  को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H