T20 World Cup 2026 Teams List: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर माहौल अभी से बनने लगा है. टुर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिनमें से 19 का टिकट कंफर्म हो गया है. अब एक टीम का आना बाकी है. आइए जानते हैं किन टीमों ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह पक्की की है और आखिरी टीम का फैसला कैसे होगा.
T20 World Cup 2026 Teams List: अगले 2 साल में 2 विश्व कप होना है. दोनों ही मेंस क्रिकेट के वर्ल्ड कप हैं. पहला विश्व कप अगले साल यानी 2026 में है जबकि दूसरा वर्ल्ड कप 2027 में होगा, जो वनडे विश्व कप है. यहां हम 2026 के टी20 विश्व कप की कर रहे हैं, जिसमें कुल 20 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी. इन 20 में से 19 टीमों को टिकट मिल चुका है. 2026 में भारत और श्रीलंका की पिचों पर फरवरी-मार्च में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसके लिए हाल में नेपाल और ओमान ने क्वालीफाई किया. इन दोनों से पहले 17 टीमें क्वालीफाई कर चुकी थीं. अब सिर्फ एक टीम का आना और बाकी है.
पहली बार खेलेगी ये टीम
इटली क्रिकेट टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल हुई है. वो पहली बार टी20 विश्व कप खेलेगी.
एशिया से 7 टीमें खेलेंगी
टी20 विश्व कप के लिए एशियाई टीमों में इस बार भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ-साथ नेपाल और ओमान भी खेलती नजर आएंगी. मतलब ये कि एशिया से इस बार 7 टीमें खेलती दिखेंगी.
आखिरी टीम का फैसला कैसे होगा?
अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 20वीं और अंतिम टीम का फैसला एशिया-ईस्ट पैसिफिक क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबलों से होगा. यूएई (UAE), जापान और कतर (Qatar) के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. अगर यूएई जापान को हरा देता है, तो वह 20वीं टीम के रूप में वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा.जापान और कतर के पास भी मौका है, लेकिन उनके लिए समीकरण थोड़े मुश्किल हैं. कतर को सामोआ को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि बाकी दोनों टीमें अपने मैच हारें.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए इन 19 टीमों ने जगह पक्की की
1- भारत
2- श्रीलंका
3- अफगानिस्तान
4- ऑस्ट्रेलिया
5 बांग्लादेश
6- इंग्लैंड
7- दक्षिण अफ्रीका
8- अमेरिका
9- वेस्टइंडीज
10- आयरलैंड
11- न्यूजीलैंड
12- पाकिस्तान
13- कनाडा
14- नीदरलैंड
15- इटली
16- जिम्बाब्वे
17- नामीबिया
18- नेपाल
19- ओमान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H