T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अभी समय है, लेकिन टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल की सीरीज़ में टीम ने कई नए कॉम्बिनेशन आजमाए, इसी दौरान खिलाड़ी चयन को लेकर भी बहस देखने को मिली. इसी बीच मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी पसंद की भारतीय टीम का ऐलान किया है.

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 यानी अगले साल होना है. इसकी तैयारी जोरों पर है. अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन इतना तय है कि यह भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये विश्व कप खेलने उतरेगी. अब सवाल ये है कि आखिर फाइनल स्क्वाड कैसा होगा? इन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और किनका पत्ता कटेगा? इन सवालों का जवाब सेलेक्टर्स के पास है. लेकिन इससे पहले मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम चुनी है. उन्होंने 4 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी.

हर्षा भोगले ने अपने स्क्वाड में कुछ स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं दी. इनमें यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का नाम है. भोगले ने अपनी टीम का ऐलान क्रिकबज के एक शो के दौरान किया. उन्होंने टीम सलेक्शन के पीछे की सोच और कारण पर खुलकर बात की.

क्यों बाहर किए गए ये चारों खिलाड़ी?

यशस्वी की जगह ओपनिंग में उन्हें अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बेहतर कॉम्बिनेशन लगे. विकेटकीपर के तौर पर उनकी पसंद हैं संजू सैमसन और जितेश शर्मा, इसलिए ऋषभ पंत बाहर हो गए. उन्हें पूरा भरोसा है कि टी20 विश्व कप 2025 तक हार्दिक पंड्या की वापसी कर लेंगे, इसलिए नितीश रेड्डी को भी जगह नहीं दी. वहीं हर्षित राणा को इसलिए नहीं चुना गया, क्योंकि हर्षा का मानना है कि भारतीय पिचों पर दो तेज गेंदबाज काफी हैं, बाकी भूमिका हार्दिक निभा सकते हैं.

इन बल्लेबाजों को मिली जगह

हर्षा ने ओपनर के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को चुना है. मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा संजू सैमसन (विकेटकीपर) और जितेश शर्मा (विकेटकीपर) का नाम है. रिंकू सिंह को एक्सट्रा बैटर के तौर पर रखा गया है.

टीम में 4 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज

भारतीय टीम के स्क्वाड में कुल 4 ऑलराउंडर रखे हैं. इनमें हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे का नाम है. स्पिन विभाग में उन्हें कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा है. फास्ट बॉलिंग में सिर्फ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
अभिषेक शर्मा
शुभमन गिल (उपकप्तान)
तिलक वर्मा
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
रिंकू सिंह
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल
शिवम दूबे
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
वरुण चक्रवर्ती
अर्शदीप सिंह
जसप्रीत बुमराह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H