Bangladesh Squad: टी20 विश्व कप 2026 का मंच तैयार है. 20 टीमें इस इवेंट में हिस्सा लेंगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका जैजी कई बड़ी टीमें अपना स्क्वाड जारी कर चुकी हैं. अब बांग्लादेश टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. टीम की कमान स्टार विकेटकीपर बैटर लिटन दास को दी गई है. उनकी कप्तानी में मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तौहीद हृदोय जैसे स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. बांग्लादेश को ग्रुप सी में जगह मिली है. वो अपना पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. यह मैच ईडन गार्डन्स में होगा.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के जैकर अली को जगह नहीं दी गई है, जबकि आयरलैंड सीरीज से बाहर रहने के बाद तस्कीन अहमद टीम में वापस आ गए हैं. टीम सलेक्शन की सबसे चौंकाने वाली बात यही है कि जैकर 2024 से लगातार खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 45 मैच खेले, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया.

इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

वहीं टीम में इन फॉर्म खिलाड़ी तंजीद हसन, सैफ हसन जगह बनाने में सफल रहे हैं. तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन और नूरुल हसन मिडिल ऑर्डर में जलवा दिखाएंगे. परवेज हुसैन इमोन को भी जगह मिली है, जो नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ ODI Series 2026: अय्यर-गिल की एक साथ वापसी, रोहित-विराट का भी दिखेगा जलवा, बाहर हो गए ये 4 खिलाड़ी

टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के पहले मैच

अगर हम बांग्लादेश टीम के शेड्यूल पर नजर डालें तो लिटन दास की कप्तानी वाली ये टीम ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेलेगी. इसके बाद 2 दिन बाद 9 फरवरी को दूसरा मैच तय है. तीसरा मुकाबला 14 फरवरी को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से होगा. फिर ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उसकी भिड़ंत नेपाल से होना है. बांग्लादेश टीम 2007 से ही टी20 विश्व कप खेल रही है, लेकिन कभी भी सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं किया.

पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (कप्तान), सैफ हसन, तंज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, नूरुल हसन (विकेट कीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, तंज़ीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरीफुल इस्लाम.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H