दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैन्स को बेसब्री का इंतजार है. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लेंड को मात दी. वहीं, दुसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 नवंबर को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 1 ओवर शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने वनडे विश्व कप-2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया है. इसी साल न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया है.
टी20 विश्व कप में अब तक 5 देशों ने ट्रॉफी अपने नाम की है. वेस्टइंडीज सर्वाधिक 2 खिताब अपने नाम कर चुका है, जबकि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने 1-1 बार टाइटल जीता है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की झोली अब तक खाली है, लेकिन इस टूर्नामेंट में कोई एक टीम पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी.
टी20 खिताब -कब किस देश ने जीता
2007 – भारत
2009 – पाकिस्तान
2010 – इंग्लैंड
2012 – वेस्टइंडीज
2014 – श्रीलंका
2016 – वेस्टइंडीज
ICC T20 World Cup, New Zealand Squad: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमन, जेम्स नीशम, टॉड एश्ले, डारयल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, ट्रेंट बोल्ट, कायल जैमिसन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
ICC T20 World Cup, Australia Squad: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जांपा.