T20 World Cup : T20 विश्व कप के इतिहास में अब 8 सीजन हो चुके हैं. लेकिन अब तक सिर्फ 3 सुपर ओवर हुए हैं. तीसरा सुपर ओवर 12 साल बाद हुआ, जिसमें नामीबिया ने जीत दर्ज की.
इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. अब तक 5 मैच हुए हैं. इस दौरान इस सीजन का हमें एक सुपर ओवर भी देखने को मिल गया. नामीबिया और ओमान के बीच खेले गए इस सुपर ओवर में नामीबिया ने जीत दर्ज की. टी20 विश्व कप के इतिहास का यह तीसरा सुपर ओवर था. साल 2007 से लेकर अब तक इस मेगा टूर्नामेंट में तीन सुपर ओवर ही हुए हैं. हम आपके लिए इन तीनों की कहानी और नतीजे के बारे में बता रहे हैं.
1. पहला सुपर ओवर (T20 World Cup)
टी20 विश्व कप के इतिहास में पहला सुपर ओवर 2012 के टी20 विश्व कप में हुआ था, जिसमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं. यह मैच 27 सितंबर को हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका भी 174 पर थमी थी, लिहाजा सुपर ओवर हुआ, जिसमें श्रीलंका ने 1 ओवरों में 14 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में न्यूजीलैंड 7 रन ही बना सकी थी और हार गई थी.
2. दूसरा सुपर ओवर (T20 World Cup)
टी20 विश्व कप के इतिहास का दूसरा सुपर ओवर भी टी20 वर्ल्ड कप 2012 में हुआ था. उस मैच में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 139 रन बनाए थे, जवाब में कीवी टीम भी 139 रन बना सकी थी, फिर सुपर ओवर में कीवी टीम ने 17 रन बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज ने एक ओवर में 19 रन बनाकर मैच जीत लिया था. इस तरह न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में 2 सुपर ओवर खेलने वाली इकलौती टीम बनी, जिसे दोनों सुपर ओवर में हार मिली थी.
3. तीसरा सुपर ओवर
टी20 विश्व कप का तीसरा सुपर ओवर 2012 के बाद यानी अब पूरे 12 साल बाद हुआ है. जिसमें नामीबिया और ओमान की टीमें आमने-सामने रहीं. मुकाबले में ओमान ने पहले बैटिंग करते हुए 109 रन बनाए, जवाब में नामीबिया भी 109 रन बना सकी, फिर सुपर ओवर हुआ, जिसमें नामीबिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 21 रन बनाए, फिर जवाब में ओमान सिर्फ 10 रन ही बना सकी और हार गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक