T20 World Cup IND vs PAK: जिस मैच का फैंस को और क्रिकेट जगत को इंतजार था, वो इंतजार चंद घंटों में खत्म होने जा रहा है. जी हां सही समझा आपने. आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इस महामुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर पिछले साल के वर्ल्डकप में मिली हार का बदला चुकता करने पर होगी.

आज का मैच होगा हाईवोल्टेज

पिछले विश्वकप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने हुए हैं. ये दोनों ही मैच एशिया कप 2022 के दौरान हुए थे. जहां भारत ने उस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में जीत हासिल की. वहीं पाकिस्तान सुपर-4 में विजेता बनकर उभरा. खास बात यह है कि दोनों मुकाबले आखिरी ओवर तक गए थे. अब आज के मुकाबले के भी रोमांचक होने की उम्मीद है.

विश्वकप में हेड टू हेड आकड़े

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में यह सातवां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 6 मैचों में भारतीय टीम के हिस्से चार और पाकिस्तान के हिस्से महज एक जीत आई है. दोनों के बीच एक मुकाबला टाई रहा.

पिच रिपोर्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें. तो इस मैदान पर अब तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिकांश मुकाबलों में जीत हासिल की है. इस मैदान की पिच की बाउंड्री थोड़ी लंबी होने के कारण से फील्डिंग करने वाली टीमों को आराम रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है.

रोहित और विराट पर रहेगी नजरें

आज के महामुकाबले में रोहित और विराट कोहली पर सभी की नजरे टिकी रहेंगी. भारतीय फैंस आज इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रनों की बारिश करने की उम्मीद लेकर मैदान में आएंगे. वहीं इसके अलावा सूर्य कुमार यादव जो काफी अच्छे फार्म में अब तक नजर आएं हैं, उनसे भी फैंस को काफी उम्मीदें रहने वाली है कि आज भी उनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोले.

बाबर और रिजवान का ढूंढना होगा तोड़

रिजवान और बाबर आजम का भारत के खिलाफ प्रदर्शन लाजवाब रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों ने मिलकर ही पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी. रिजवान ने तो एशिया कप में भी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के सामने दोनों खिलाड़ियों को जल्द पवेलियन का रास्ता दिखाने बड़ी चुनौती रहेगी.

भारत के लहजे से डेथ ओवर्स होगे अहम

भारतीय टीम के लिए 19वां ओवर हालिया दिनों में परेशानी का सबब रहा है. हालिया समय में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह जैसे प्लेयर्स को 19वें ओवर की जिम्मेदारी मिली, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे. उदाहरण के लिए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में भुवी ने ही 19वां ओवर फेंका था, जिसमें 19 रन आए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले भारतीय टीम डेथ ओवर्स में बढ़िया खेल दिखाना चाहेगी.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक