T20 World Cup 2022: भारतीय टीम को आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना चौथा मैच खेलना है. यह मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. फैन्स के लिए एक बुरी खबर ये है कि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.

दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौसम ठीक नहीं है. बारिश ने वर्ल्ड कप पर बुरा असर डाला है. इस वजह से कई उलटफेर देखने को मिले हैं. अफगानिस्तान तो बारिश के कारण बाहर ही हो गई है. आज एडिलेड में भी बारिश की आशंका बेहद ज्यादा है. ऐसे में भारत-बांग्लादेश मैच भी इसकी भेंट चढ़ सकता है.

Accuweather के मुताबिक, एडिलेड में आज बारिश की आशंका 61 प्रतिशत तक है, जबकि 91 प्रतिशत तक बादल छाए रहने का अनुमान है. एडिलेड में आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां हवाओं की गति 50 किमी प्रतिघंटे की रहेगी. बता दें कि एक दिन पहले यानि मंगलवार को भी एडिलेड में लगातार बारिश हुई है.

एडिलेड में बुधवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 16 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 10 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 61%
बादल छाए रहेंगे: 91%
हवाओं की गति रहेगी: 50 km/h

बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

टीम इंडिया अभी तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें 2 जीत और 1 हार के साथ उसके 4 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया इस वक्त ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है. अगर भारत-बांग्लादेश का मैच ड्रॉ होता है, तब दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा. यानी भारत के उस वक्त 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. भारत के साथ-साथ बांग्लादेश का भी यही हाल है. बारिश होने पर उसके भी 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. यानी दोनों ही टीमें बराबरी पर होंगी. 

मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद.

इसे भी पढ़ें –

राज्य स्थापना दिवस विशेष : कौशल राज कैसे बना छत्तीसगढ़? जानें इसका प्राचीन इतिहास, महत्व और रोचक तथ्य…

WhatsApp Update : अब फोटो भेजने से पहले कर सकेंगे ब्लर, ऐसे कर सकते हैं यूज…

राज्योत्सव पर CM बघेल ने दिया उपहार : अब एक कॉल पर घर बैठे बनेगा 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड

BIG BREAKING : परसा कोल ब्लॉक के व्यपवर्तन स्वीकृति को निरस्त करने राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

LPG Price : महंगाई से राहत! एलपीजी सिलेंडर हुआ 115 रुपए सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट्स…

CG में धान खरीदी का आगाज : इस साल 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान, 25.72 लाख किसानों ने कराया है पंजीयन