T20 World Cup Semi final scenario: टी20 विश्व कप 2024  के सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीमें एंट्री करेंगी? ये बड़ा सवाल है. ग्रुप 1 से जिन 2 टीमों की एंट्री होनी है, उनमें भारत के नाम लगभग तय है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच रोचक जंग है. जानिए पूरा समीकरण.

T20 World Cup 2024: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. 23 जून को सुपर 8 के मुकाबले में जब अफगानिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो सेमीफाइनल की जंग अब और रोचक हो गई है. सुपर 8 के ग्रुप 1 में अब नया समीकरण बन गया है. मिचेल मार्श की कप्तानी वाली कंगारू टीम पर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है, जबकि अफगान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं.

खास बात ये है कि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप 2023 में मिली हार का बदला लेने का पूरा मौका भी है.  सुपर 8 के लिए जिन 8 टीमों ने जगह पक्की थी, उन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. हर एक ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम हैं. इस ग्रुप में मजेदार समीकरण है.

भारत का सेमीफाइनल में जाना तय

ग्रुप 1 में टीम इंडिया ने सुपर 8 में अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं. वो 4 अंकों के साथ नंबर एक पर है. अब उसे 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेलना है. टीम इंडिया हारे या फिर जीते, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है.

ऐसा हुआ तो बाहर हो जाएगी कंगारू टीम

वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया न अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था, लेकिन अब दूसरे मैच में वह अफगानिस्तान से हार गई है. इसलिए उस पर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है. अब उसे ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेला है. इस मैच में अगर कंगारू टीम हारी तो उसका सफर खत्म हो जाएगा. वहीं अगर जीत जाती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा मजबूत रहेगा.

अफगान-ऑस्ट्रेलिया दोनों जीत गईं तो क्या होगा?

अफगानिस्तान टीम की बात करें तो उसके पास 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का बराबर 2 अंक हैं. सुपर 8 में जाने के लिए उसे आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराना है और साथ ही दुआ करनी है कि टीम इंडिया अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाए. ऐसा हुआ तो अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. मान लीजिए अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा देती है और अफगानिस्तान भी बांग्लादेश को हरा दिया तो फिर दोनों टीमों के पास तीन मैच में दो जीत दर्ज हो जाएंगी. ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा.