जयपुर। टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. भारत की हार और पाकिस्तान की जीत के बाद कई जगह पर जश्न मनाने का मामला सामने आया है. अब ठीक इसी तरह का ताजा मामला राजस्थान के उदयपुर में देखने को मिला. पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर स्कूल ने एक शिक्षका को नौकरी से निकाल दिया.

दरअसल उदयपुर के एक लोकप्रिय प्राइवेट स्कूल की एक स्कूल शिक्षिका को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. क्योंकि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए शिक्षिका ने अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था.

टी20 विश्व कप: बाबर आजम की टीम को हल्के न लें विराट कोहली की टीम, इस भारतीय क्रिकेटर ने दिया बयान

नफीसा अटारी नाम की स्कूल की शिक्षिका ने पाकिस्तानी समर्थक स्टेटस अपलोड किया था. जिसमें लिखा था कि ‘जीत गए.. हम जीत गए’. साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीर भी लगाई थी. स्कूल का संचालन सोजतिया चैरिटेबल स्कूल कर रहा है.

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में तोड़ा हार का सिलसिला, भारत को 10 विकेट से दी मात

पत्र जारी कर कहा गया है कि सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्कूल नफीसा अटारी की सेवा को खत्म किया जाता है. जब इस घटना को लेकर स्कूल के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो संबंधित स्कूल अधिकारी से काफी मशक्कत के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया.

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्डकप मुकाबले में भारतीय टीम को हराया है. कप्तान बाबर आजम और ओपनर मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को मात दी.

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, अब नए लुक में नजर आएंगे खिलाड़ी

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 रन बनाए थे, भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल दिखी. सिर्फ विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 68, मोहम्मद रिजवान ने 79 रन बनाए थे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus