Taarak Mehta ki Babita ji सभी को हंसाने का काम करती है, लेकिन हाल ही में लोगों को उनके गुस्से का सामना करना पड़ा. उनके गुस्से का शिकार कैमरा भी हो चुके हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड शो में गई मुनमुन दत्ता ने फोटोग्राफर की ली और अच्छी तरह खरी-खोटी सुनाई है. मुनमुन दत्ता का यह वीडियो बेहद जल्दी वायरल हो रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

इस वीडियो में मुनमुन दत्ता पपाराजियों से कह रही हैं कि ये जो बाद में वीडियो में पीछे कॉमेंट करते हैं ना, वो सुनाई देता है बाद में उनके वीडियोज में, वो लोग जरा कमेंट करना बंद करें. ये जो लोग बेहूदा कमेंट करते हैं पीछे से, वो कम्युनिटी आज कल बढ़ गई है. हालाकि बाद में एक्टर बात संभालने के लिए अवार्ड शो किबातें भी की हैं, लेकिन बबीता का यह व्यवहार लोगों को रास नहीं आया.

इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही इस पर कमेंट में आने लगे हैं और लोग यह तक कहने लगे हैं कि अब शो में जैसा हंसमुख नजर आती वैसी है नहीं. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कह दिया कि एक्ट्रेस को अपनी प्रसिद्धि का घमंड हो गया है.