Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s New Mehta Sahib: हाल ही में एक नाम खूब सुनाई दिया वो था शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का जो पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टाइटल रोल प्ले करते आ रहे थे. वो ‘मेहता साहब’ के रोल में दिख रहे थे और दर्शकों का उन्हें खूब प्यार भी मिल रहा था. लेकिन कुछ महीनों पहले अचानक खबर आई कि शैलेश लोढ़ा ने अब शो को अलविदा कह दिया है और अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं. कुछ ही समय में ये खबर कन्फर्म भी हो गई और अब जानकारी मिली है कि इस रोल के लिए नया चेहरा मेकर्स ने तलाश लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो के नए तारक मेहता का रोल अब Jaineeraj Rajpurohit निभाएंगे.
अब मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि टीवी और फिल्म एक्टर जैनीराज पुरोहित (Jaineeraj Rajpurohit) जल्द ही नए मेहता साहब के रूप में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि राज पुरोहित ‘बालिका वधू’, ‘जब हम तुम’, ‘लागी तुझसे लगन’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. हालांकि अब तक इस मामले में मेकर्स ने कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.
शैलेश लोढा ने क्यों छोड़ा शो
आखिर अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा ने इस शो को क्यों छोड़ा ये सवाल इस खबर के आने के बाद हर कोई पूछ रहा था. हालांक अभी तक इसकी वजह किसी ने भी क्लियर तो नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपने नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर असित मोदी संग उनकी अनबन हुई जिसके कारण ही उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया तो नहीं कुछ लोग जेठालाल का किरदार प्ले करने वाले दिलीप जोशी संग शैलेश लोढ़ा के विवाद को इसकी वजह मान रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- MP के लिए ऐतिहासिक होगा युवा दिसव: CM डॉ. मोहन करेंगे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, विश्व की सबसे बड़ी विवेकानंद की बनी 3-D रंगोली
- दिल्ली का बदलेगा नाम, होगा ‘इंद्रप्रस्थ’! अखिल भारत हिंदू महसभा अध्यक्ष कि मांग पर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
- Blue Sapphire Gemstone: शनिदेव के आशीर्वाद से बढ़ाएं जीवन पहने नीलम, जानिए इसके लाभ…
- बृहन्महाराष्ट्र मंडल का 73वां वार्षिक अधिवेशन: मुख्यमंत्री साय ने मराठी समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों का किया सम्मान, कहा- महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मध्य है अटूट सांस्कृतिक संबंध
- महाकुंभ विशेषः MahaKumbh में पुण्य ही नहीं लोगों को आर्थिक लाभ भी हो रहा प्राप्त, बिहार और मध्यप्रदेश से आए व्यवसायी ऐसे कर रहे कमाई…