लंदन। कोविड काल में पार्टी के बाद पार्टी आखिरकार यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए भारी पड़ गई. एक के बाद एक कर 40 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद उन्हें पद से आखिरकार इस्तीफा देना पड़ गया. लेकिन उनके स्थान पर प्रधानमंत्री बनने की सबसे ज्यादा चर्चा जिस शख्स की हो रही है, वह है भारतीय मूल के ऋषि सुनक की.

बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री का दर्जा प्राप्त ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही इतिहास का पहिया एक बार फिर बदल जाएगा. एक तरह से कह सकते हैं कि कभी भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन पर अब भारत राज करेगा. आइए बताते हैं कि सत्ता के शिखर पर पहुंचने के लिए पहले पायदान पर खड़े ऋषि सुनक के बारे में…

42 वर्षीय ऋषि सुनक को बोरिस जॉनसन ने अपनी पहली सरकार – फरवरी 2020 – में बतौर चॉंसलर ऑफ द एक्सचेकर (वित्त मंत्री) नियुक्त किया था. कोरोना काल के दौरान व्यापार और कामगारों की सुरक्षा के लिए अरबो पाउंड राहत की घोषणा कर ऋषि सुनक काफी लोकप्रिय हुए थे.

‘दिशे’ ऋषि के नाम से जाने जाने वाले ऋषि सुनक के माता-पिता पंजाब से ब्रिटेन आए थे. कैलिफोर्निया में पढ़ाई के दौरान इनकी मुलाकात इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों की दो बेटियां हैं.