रायपुर. Twitter पर आज तब्लीगी जमात पर गर्व है काफी ट्रेंड कर रहा है. करीब 24 हजार से ज्यादा ट्वीट इस हैशटैग के साथ किए गए है. अब सवाल है कि जिस तब्लीगी जमात की वजह से पूरे देश के कोनो-कोनो में कोरोना वायरस फैला, लेकिन अब उसी जमात को लेकर गर्व होने की बात ट्वीटर पर क्यों ट्रेंड हो रही है ?

तो इसका सीधा सा जवाब ये है कि जो तब्लीगी जमात के लोगों को कोरोना हुआ था और वे इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए है, अब उन्हीं के खून से प्लाजमा निकालकर अन्य कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य किया जा रहा है. मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट से जुड़ी खबर पढ़ने यहां क्लिक करें

यही कारण है कि Twitter पर तब्लीगी जमात पर गर्व है ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि जब तक दुनिया में कोरोना के इलाज को लेकर कोई दवाई निजात नहीं हो जाती तब तक इसके इलाज के तरीको को लेकर नए-नए तरीके निकाले जा रहे है. इसी बीच दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में सबसे पहले ठीक हुए कोरोना मरीज के खून से प्लाजा निकालकर कोरोना के गंभीर मरीजों को चढ़ाया गया, जिसका नतीजा ये हुआ कि उनकी तबीयत में तेजी से सुधार आने लगा.

इसके बाद से देश के विभिन्न अस्पतालों में जितने भी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है वहां कोरोना को हराने वाले मरीजों का प्लाजमा निकालकर गंभीर मरीजों में चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

बता दें कि प्लाजमा थेरेपी उन मरीजों को दी जा रही है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है. क्योंकि ऐसे कई मरीज है, जिनका लंबे समय से इलाज चलने के बावजूद हालत में किसी तरह का सुधार नहीं आ रहा है.