रामेश्वर मरकाम, धमतरी. छत्तीसगढ़ के एक इंटरनेशनल ताइक्वांडो खेल के लिए चयनित खिलाड़ी ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. जिससे वह आगामी दिनों में नेपाल में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग ले सके क्योकि आर्थिक तंगी के चलते यह खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने में असमर्थ है.
धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी के रहने वाला मनीष कुमार मटियारा ताइक्वांडो खेलता है. उसकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उसका चयन नेपाल में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है. यह चयन आर्थिक तंगी के कारण खिलाड़ी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. मनीष आने वाले दिनों में नेपाल में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक है लेकिन मनीष के पास नेपाल जाने के लिए पैसे नहीं है. इसके लिए मनीष ने जिला पंचायत सीईओ को आवेदन सौंपकर आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है. इस दौरान मनीष के साथ उसके पिता त्रिभुवन मटियारा भी मौजूद रहे.
मनीष ने बताया कि उनका चयन इंटरनेशनल ताइक्वान्डो खेल के लिए हुआ है. यह स्पर्धा नेपाल में आयोजित होना है. नेपाल जाने के लिए उनके पास पर्याप्त रुपए नहीं है. मनीष के परिजन जैसे तैसे मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं. मनीष ने गुहार लगाते हुए जिला प्रशासन से 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की मांग की है. जिससे वह प्रतियोगिता में शामिल होने नेपाल जा सके. लगातार तीन वर्षों से मनीष धमतरी में कोचिंग कर फेडरेशन क्लब की ओर से स्टेट व नेशनल गेम में खुद के खर्च से खेलता आ रहा है. पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश में आयोजित स्पर्धा में उन्हें सिल्वर मेडल और छत्तीसगढ़ के स्टेट ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल मिला है.
वहीं सीईओ गौरव सिंह ने खेल अधिकारी से चर्चा कर मनीष को हर सम्भव मदद का दिलाने का भरोसा दिलाया है.