संतोष गुप्ता,जशपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में लगी आचार संहिता के दौरान से जशपुर के जोगी कांग्रेस के नेता के द्वारा सोशल मीडिया में एक विवादित पोस्ट शेयर की थी. जिसको निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लेते हुए जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशी भगत को विवादित पोस्ट के स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया था. शशी भगत के द्वारा जिला निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए हुए नोटिस का जवाब नहीं मिलने के कारण तहसीलदार नें मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराया है. सिटी कोतवाली जशपुर में आईपीसी की धारा 153-A , 505-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था.
यह था मामला
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशी भगत ने अपने फेसबुक वॉल पर एक विवादित पोस्ट जारी किया था. जिस पर चुनाव आयोग ने शशी भगत को विवादित पोस्ट के लिए नोटिस जारी किया था. हालांकि जिलाध्यक्ष के द्वारा विवादित पोस्ट को लेकर जिला निर्वाचन आयोग को जवाब दिया गया. मगर जिला निर्वाचन आयोग को विवादित पोस्ट के संबंध में समाधानकारक जवाब नहीं मिलने से कार्रवाई करनी पड़ी.
आचार संहिता का पालन नहीं करने पर जारी किया था निर्देश
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं, नेताओं व आम नगारिकों को चुनावी आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का पालन करेने के लिए अपील की गई थी. साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा प्रभावी आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश भर से दर्जनों से अधिक आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किये जा चुके है.