बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें उन्हें कई चोटें आई थीं. जिसके बाद लीलावती अस्पताल में सैफ की रीढ़ की हड़्डी की सर्जरी कर डॉक्टरों ने ढाई इंच के चाकू का टुकड़ा निकाला था. वहीं, अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वहीं अब सैफ ने एक इंटरव्यू में हमले को लेकर अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और पत्नी करीना कपूर खान के रिएक्शन का खुलासा किया है.

हमले के बाद सैफ को लेकर परेशान हो गई थीं करीना

बता दें कि 16 जनवरी की भयानक रात को याद करते हुए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इंटरव्यू में कहा कि कैसे हमले के बाद उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनका बेटा तैमूर, छोटा बेटा जेह और पत्नी करीना उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो या कैब की तलाश में नीचे की ओर भाग गए थे.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

तैमूर ने सैफ से पूछा था क्या आप मरने वाले हैं?

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने खुलासा किया कि “मैंने कहा, मुझे कुछ दर्द महसूस हो रहा है. मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है. करीना ने कहा तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाऊंगी. वह बेतहाशा फोन कर रही थी, लेकिन किसी ने नहीं उठाया और हमने एक-दूसरे को देखा, और मैंने कहा, ‘मैं ठीक हूं. मैं मरने वाला नहीं हूं, और तैमूर ने भी मुझसे पूछा – ‘क्या आप मरने वाले हो?’ मैंने कहा, ‘नहीं.’

अस्पताल में सैफ के साथ क्यों गया था तैमूर?

इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने ये भी खुलासा किया कि उनका आठ साल का बेटा तैमूर उनके साथ अस्पताल क्यों गया था. सैफ ने कहा, “वह (तैमूर) एकदम शांत था. वह ठीक था. उन्होंने कहा, ‘मैं आपके साथ आ रहा हूं.’ और मैंने सोचा कि अगर कुछ हो गया, तो उस वक्त उसे देखने से ही मुझे बहुत आराम मिल रहा था और मैं अकेले नहीं जाना चाहता था.”

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने आगे बताया, “मेरी पत्नी ने भी उसे यह जानते हुए भेजा था कि वह मेरे लिए क्या करेगा. शायद उस समय नहीं था, यह करना सही काम था. मुझे इसके बारे में अच्छा लगा, और मैंने यह भी सोचा, अगर भगवान न करे, कुछ हुआ, तो मैं चाहूंगा कि तैमूर वहां रहे. और वह भी वहां रहना चाहता था.”

सैफ अली खान का वर्क फ्रंट

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही उनकी ज्वेल थीफ रिलीज होने वाली है. इस मूवी में वे एक ठग की भूमिका निभाते नजर आएंगें और ये इस साल के एंड में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.