रायपुर। ताजमहल कंट्रोवर्सी को लेकर मशहूर प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह ने कहा कि ताजमहल है तो कब्र, लेकिन है बहुत खूबसूरत. उन्होंने कहा कि वे वहां गए हैं. उन्होंने कहा कि कब्र होते हुए भी ताजमहल खूबसूरत है.

गौलतलब है कि आज छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए मशहूर प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह राजधानी रायपुर पहुंचे हुए हैं. आज वे पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर में आयोजित राज्योत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे.

रायपुर पहुंचकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. सुखविंदर ने छत्तीसगढ़ को शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि जहां भी तरक्की होती है, उन्हें खुशी होती है. उन्होंने कहा कि वे 6-7 बार छत्तीसगढ़ में परफॉर्म करने के लिए आ चुके हैं और इन सालों में छत्तीसगढ़ काफी बदल चुका है.

सुखविंदर ने कहा कि उनकी संगीत यात्रा बचपन से ही शुरू हो चुकी थी और उन्होंने कभी भी खुद को इनसिक्योर फील नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे सच बोलने में यकीन रखते हैं, क्योंकि सच बोलने से अच्छा कुछ भी नहीं है. इसमें ज्यादा बोलना भी नहीं पड़ता. सुखविंदर ने कहा कि संगीत उनके जीवन में आशीर्वाद की तरह है. उन्होंने कहा कि वे स्पोर्ट्स के भी शौकीन रहे हैं और एक जमाने में 12-12 घंटों तक वे दौड़ लगाते थे.

उम्र का सवाल बुरा लगता है- सुखविंदर

 

सुखविंदर ने कहा कि उन्हें सबसे बुरा लगता है जब कोई उनसे उनकी उम्र पूछता है. उन्होंने कहा कि इम्पॉर्टेंट एज नहीं, बल्कि ये है कि अपने वक्त को उन्होंने बिताया कैसे है.

उन्होंने प्रदूषण पर बात करते हुए कहा कि आज के पॉल्यूशन में तो लगता है कि 75 की उम्र के पहले ही वे दुनिया से विदा हो जाएंगे. उन्होंने योगा के महत्व पर भी जोर दिया.

फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार पर उन्होंने कहा कि आमिर खान ने उन्हें खुद मूवी देखने के लिए कॉल किया था, हालांकि वे अभी तक इसे नहीं देख पाए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों से सुना है कि सीक्रेट सुपरस्टार अच्छी फिल्म है. आमिर की तारीफ करते हुए सुखविंदर ने कहा कि आमिर गलत कैरेक्टर दिखा ही नहीं सकते, हालांकि थोड़े पजेसिव जरूर हैं.

छत्तीसगढ़ में भी गाऊंगा गानेः सुखविंदर

सुखविंदर ने कहा कि अगर उन्हें कोई एप्रोच करे, तो वे छत्तीसगढ़ में भी जरूर गाने गाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां के गाने खूब सुने हैं.

 

 

 

इसके अलावा आज के गानों पर उन्होंने कहा कि आज टेक्नीक बढ़ गई है, लेकिन नैचुरल सिंगिंग की ग्रोथ कम हो गई है. उन्होंने कहा कि वे तकनीक के पक्ष में हैं, लेकिन उसके हावी हो जाने के खिलाफ हैं.

मोदी जी के साथ की है यात्राः सुखविंदर

सुखविंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वे 3 बार पीएम के साथ यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के साथ वे इसरायल भी गए हैं. उन दोनों के बीच फोन पर सीधी चर्चा भी हो जाती है.

वोट डालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो वोट नहीं डालते थे, लेकिन पिछली बार सज-धज कर तैयार होकर वोट डालने गए थे.