आगरा जाने वाले र्पयटकों के लिए अच्छी खबर है. प्रशासन ने ताजमहल के दीदार की अनुमति सोमवार से दे दी है. लेकिन अभी पर्यटक एम्पोरियम का लुत्फ नहीं ले पाएंगे.
लॉकडाउन लगने के बाद से ताजमहल में पर्यटकों की इंट्री बंद कर दी गई थी. यही कारण है कि ताजमहल पर्यटकों के लिए 180 से ज्यादा दिनों बाद खुल रहा है. प्रशासन ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि जो भी पर्यटक ताजमहल देखने आएंगे उन्हें नियमों का पालन करना पड़ेगा. प्रशासन ने ताजमहल में एक दिन में अधिकतम 5 हजार और आगरा किला में अधिकतम 2,500 पर्यटकों को ही प्रवेश मिलने की अनुमति दी है.हालांकि दोनों स्मारकों पर टिकट खिड़की बंद रहेगी.
पर्यटकों को एएसआई की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी. स्मारकों पर क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
यही कारण है कि पर्यटकों में कोरोना के टेंशन के बीच खुशखबरी है कि वे महीनों बाद अपने मूड़ को रिलेस करने प्यार के प्रतीक चिन्ह यानी ताजमहल देखने जा सकेंगे.