रायपुर. निवार्चन आयोग शिकायत के बाद सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं की रही है. यह आरोप कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने मीडिया से बात करते हुए लगाया. उन्होंने बताया कि यदि हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती तो कल हमारे सभी नेता दिल्ली जा रहे हैं. दो दिन दिल्ली में रहेंगे. वहां भी केंद्रीय निर्वाचन आयोग में शिकायत की जाएगी.

किरणमयी नायक मंगलवार को निर्वाचन आयोग प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंची और पेट्रोल पंपों में पीएम की फोटो हटाने, उज्ज्वला गैस आंबटन पर रोक, सायकिल वितरण मामले पर कार्रवाई, बिजली बिल में सीएम की फोटो हटाने, गरबा खर्च की राशि प्रत्याशी के खाते में जोड़े जाने को लेकर इन  5 बिंदुओं में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा. किरणमयी नायक ने निर्वाचन आयोग से कहा कि पेट्रोल पंपों और गैस डीलरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटायुक्त विज्ञापनों को तत्काल हटाया जाए. साथ ही डीलरों पर उज्ज्वला गैस आबंटन पर रोक लगाने की मांग की.

किरणमयी नायक ने कहा कि आरंग कृषि उपज मंडी  में आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच श्रम विभाग के दो निरीक्षक ने आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरस्वती सायकल योजना के 200 सायकल बांटने की तैयारी थी. कांग्रेस नेताओं के वहां पहुंचने पर एसडीएम ने उसे वापस उतारा. इसकी हमने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. अभी तक दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई है.

साथ ही कांग्रेस ने स्काई योजना के तहत बांटे गए मोबाइल नंबर की सम्पूर्ण सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तत्काल उपलब्ध कराने की मांग. ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जाने वाले मासिक बिजली बिलों पर रमन सिंह, प्रधानमंत्री की फोटो वाले प्रिंटेड बिलों पर 11 दिसंबर तक रोक लगाने की मांग की.नवरात्रि दुर्गा पूजा गरबा दीपावली कार्यक्रमों का खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़ने का निर्देश का स्पष्टीकरण दिए जाने कहा गया.

किरणमयी नायक ने कहा कि हमने 5 बिंदुओं को लेकर शिकायत पत्र सौंपा है. निर्वाचन आयोग सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो हमारे सभी नेता कल दिल्ली जा रहे हैं, वहां भी केंद्रीय निर्वाचन आयोग में शिकायत की जाएगी.