वो कहते हैं न कि जब हम अपनी जेब, पर्स में 1kg का मोबाइल फोन, चार्जर, पावर bank लेकर घूम सकते हैं तो एक जुट या कपड़े से बना थैला क्यों नहीं? पूरे देश में इन दिनों सिंगल use प्लास्टिक को कम करने (धीरे-धीरे) ख़त्म करने के लिए कई प्रयास हो रहे हैं. तो क्या ये हमारी जिम्मेदारी नहीं बनती कि हम खुद ही इस पहल में आगे आएं और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जितना हो सके प्लास्टिक का कम से कम use करें. आइए जानते हैं कैसे और कहां हम प्लास्टिक का बेहतर ऑप्शन चुन सकते हैं.

बाँस के brush करें use
हर साल लगभग 4.7 अरब से भी ज़्यादा प्लास्टिक के टूथब्रश कचरे में निकलते हैं जो प्रकृति को दूषित करने में अहम भूमिक निभा रहे. अगर हम प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और प्लास्टिक की जगह बाँस से बने टूथब्रश का use करें तो हम कहीं न कहीं प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगा सकते हैं. अब तो market में बाँस से बने सुंदर सुंदर टूथब्रश उप्लब्ध हैं.

अपनी water bottel ले जाएं
जब भी घर से कहीं बाहर घूमने जाएँ, रेस्टोरेंट में खाना खाने जाएँ तो अपनी पानी की bottel (कांच, स्टील, टेराकोटा) साथ लेकर जाएं, ताकि आपको बाहर जाकर प्लास्टिक की पानी बॉटल न खरीदनी पड़े. इसका एक फायदा ये भी होगा कि आप अपने घर का शुद्ध ताजा पानी पिएंगे और कोई बिमारी भी नही होगी.

स्टील की टिफिन box करें use
पहले के समय में school के बच्चे के हाथों में स्टील के टिफिन बॉक्स ही नज़र आते थे, पर आज तो मानो वो टिफिन बॉक्स कहीं लुप्त हो गए हैं. market में कई तरह के cartoon केरेक्टर वाले टिफिन बॉक्स मिलने लगे हैं जो बच्चों को बहुत आकर्षित करते हैं पर इस बॉक्स में गर्म खाना सेहत के लिए तो हानिकारक है ही. प्लास्टिक use को भी बढ़ावा देता है. इसके लिए पेरेंट्स जागरूक हों और बच्चों को स्टील टिफिन बॉक्स में ही लंच लें.

इसे भी पढ़ें – 5G Launch : PM मोदी आज लॉन्च करेंगे 5जी सर्विस, टेक्नोलॉजी के नए युग में प्रवेश करेगा भारत

इसे भी पढ़ें – EXCLUSIVE : इस इंटरव्यू में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा…

इसे भी पढ़ें – Road Safety World Series : रायपुर में फाइनल मैच आज, इंडिया-श्रीलंका के बीच होगा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इसे भी पढ़ें – Hero MotoCorp ने अमेरिकी ई-बाइक कंपनी Zero Electric के साथ मिलाया हाथ, जल्द ही लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक बाइक

इसे भी पढ़ें – CG NEWS : एक ही फंदे पर लटकी मिली युवक-युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस