रायपुर। राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के अतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षकों के लिए 5 दिवसीय सेवा कालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस द्वितीय बैच का आयोजन गुरूवार को रायपुर के निजी होटल मे किया गया. इसके बाद 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक तृतीय बैच के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें एग्रीकल्चर हेल्थ केयर ऑटोमोबाइल एवं बीएफएसआई ट्रेड के प्रशिक्षकों को शामिल किया जायेगा. जिसमे करीब 206 प्रशिक्षक शामिल होंगे.

कार्यक्रम की शुरूआत एमपॉवर प्रगति प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजीव शर्मा द्वारा किया गया,उन्होंने व्यावसायिक प्रशिक्षकों को बताया के किस तरह से कंपनी और कर्मचारी के बीच दूरी कम की जाए. शर्मा ने अपने अनुभव भी प्रशिक्षकों के साथ साझा किये. उन्होने बताया कि किस तरह 300 रु मासिक वेतन पर सेल्समैन से नौकरी की शुरुआत की और आज एक प्रतिष्ठित कंपनी के डायरेक्टर हैं. उसके बाद सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन की प्रोग्राम मेनेजर रमा केआर गुप्ता ने व्यवसायिक प्रशिक्षकों को कुष्ठ रोग से सम्बंधित भ्रांतियों एवम् तथ्यों की जानकारी दी.
प्रशिक्षण के दूसरे चरण में एनएसडीसी के प्रतिनिधि चिरंजीवी गुहा एवं उनके सहयोगी द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के क्रियान्वयन में एन एस डी सी की भूमिका के सकारात्मक पक्षों एवं चुनौतियों को उजागर करते हुए व्यावसायिक प्रशिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
अंत में इस बैच के कार्यक्रम का समापन संयुक्त संचालक के कुमार की उपस्थिति में प्रशिक्षकों को फोटोग्राफ एवं प्रमाण पत्र दे कर आशीर्वचन के साथ उन्हें अपने कर्तव्यों में निष्ठा पूर्वक लगे रहने का सुझाव दिया ।