रायपुर। बिलासपुर-रायपुर लोकल ट्रेन में भाटापारा और बिलासपुर से चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं हैं, जिसमें पॉकेटमार 2 महिलाओं और 1 युवक को हिरासत में लिया गया है. तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं : दिव्यांग बालिका ने पैरों से भरे हुनर के रंग, जीता प्रथम पुरस्कार
बता दें कि सहायक सुरक्षा आयुक्त ने ट्रेनों की चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. जिसके तत्वाधान में रेस्क्यू टीम भाटापारा स्टेशन में रायपुर-बिलासपुर लोकल ट्रेन में गस्त और चेकिंग के लिए निकली. चेकिंग के दौरान दो महिला को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा.
दो महिलाएं भीड़भाड़ का फायदा उठाकर महिला का पर्स चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जिसमें 1300 रुपये नगद, आधार कार्ड, यात्रा टिकट कुल मूल्य 1350 था. दोनों महिलाओं को चोरी किए पर्स सहित जीआरपी चौकी भाटापारा ले गए. दोनों महिलाओं महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. जिनकी पहचान विजेता और मनीषा के रूप में पहचान हुई.
उक्ट घटना में प्रर्थी ने भाटापारा थाना कोतवाली में चोरी का लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद दोनों महिला आरोपियों के विरुद्ध चौकी अपराध नम्बर 120/2021 धारा 379 IPC दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं : आईपीएल में सट्टा खिला रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन, सट्टा-पट्टी और नगद बरामद
वहीं एक और घटना में बिलासपुर-रायपुर के आगमन पर एक व्यक्ति को पीछे जनरल कोच में भीड़-भाड़ में यात्रियों के जेब में हाथ डालकर पॉकेटमारी करते हुए परड़ा. आरोपी की पहचान हनुमान प्रसाद गुप्ता के नाम से हुई. पूछताछ में आरोपी ने भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के पॉकेटमारी करने का अपराध स्वीकार किया. आरोपी पहले भी चोरी के अपराध में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी के खिलाफ भाटापारा में चौकी में अपराध क्रमांक 12/4/2021 धारा 151,107, 116(3) दर्ज किया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक