नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. राजधानी काबुल की स्थिति भयावह हो गई है. राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हैं. देश के बाहर निकलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है. काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात हो गए. जिस कारण स्थिति पर काबू पाने के लिए अमेरिकी सेना को फायरिंग करनी पड़ी. इस गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई है.

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का दावा है कि एयरपोर्ट पर अभी भी फायरिंग हो रही है. एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग के पास मारे गए लोगों की लाश पड़ी है. एयरपोर्ट पर अधिक भीड़ होने के बाद ही यहां पर विमानों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी. क्योंकि हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने के लिए काबुल हवाईअड्डे की ओर भाग रहे हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स का दावा है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या पांच है. रॉयटर्स ने एक चश्मदीद का हवाला देते हुए ये दावा किया है. चश्मदीद का दावा है कि उसने खून से सने पांच शवों को गाड़ी में ले जाते हुए देखा. तालिबान के कब्जे में फंसे लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

हालांकि काबुल एयरपोर्ट अमेरिकी सेना के कब्जे में है. लेकिन लोगों की जबरदस्त भीड़ के कारण स्थिति चरमरा गई है. लोगों जबरदस्त विमानों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस कारण एयरपोर्ट से विमान सेवाएं रोक दी गई है. एयरपोर्ट बंद किए जाने के कारण भारत से काबुल जाने वाला एक विमान रद्द कर दिया गया है. अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र को भी बंद कर दिया गया है. इस कारण शिकागो से दिल्ली आ रहे एक विमान का मार्ग बदल दिया गया है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus