काबुल। अफगानिस्तान अब तालिबान के कब्जे में हैं. देश के हालात ठीक नहीं है. इसी बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बड़ा बयान दिया है. तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान उनका दूसरा घर है. हमारी सीमाएं लगती हैं और मजहब एक है. इसलिए हम भविष्य में पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंधों की उम्मीद कर रहे हैं.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा पाकिस्तान से लगती है. जब धर्म की बात आती है, तो हम परंपरागत रूप से करीबी हैं. दोनों ही देशों के लोग आपस में मिले-जुले हैं. इसलिए हम पाकिस्तान से अच्छे संबंधों की उम्मीद रख रहे हैं. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान दहशतगर्द संगठन तालिबान के कितना करीब है. वह किस तरह से उसके लड़ाकों को ठिकाना देता रहा है.
तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं. कश्मीर के मामले में भारत को अपना रवैया सकारात्मक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी जमीन किसी के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होगी. तालिबान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को आपस में बैठकर अपने बीच के मुद्दों को हल करना चाहिए.
मुजाहिद ने कहा कि तालिबान भारत समेत दुनिया के तमाम देशों से अच्छे संबंध चाहता है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा जमाने में पाक का कोई रोल नहीं रहा है. तालिबान ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी अफगानिस्तान के मामलों में दखल नहीं दिया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक