आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के गुंडों को जमीन में दफन करने की धमकी वाले बयान के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग रहा है. रीवा में एक बार फिर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक के गले मे पट्टा बांधकर डंडों से बेदम पिटाई की गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया.

इसे भी पढ़ें ः महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में MP के इस संत ने की CBI जांच की मांग, CM शिवराज ने जताया शोक

दरअसल, रीवा जिला तालिबानी सजा का हब बन गया है. यहां लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. 17 सितंबर के वायरल वीडियो का मसला शांत नहीं हुआ था कि 20 सितंबर यानी आज एक बार फिर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला हनुमना थाना के अर्जुनपुर गांव का है. जहां छेड़छाड़ के मामले में तालिबानी सजा दी गई. गले मे पट्टा बांधकर एक युवक की बेरहमी से बेदम पिटाई की जा रही है. आरोपी पिटाई करने के साथ ही वीडियो भी बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस में चल रही उठापटक पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने साधा निशाना, कहा- नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है!

बताया जा रहा है कि पीड़ित बलदाऊ यादव हाल ही में जेल से छूटकर आया था. इस पर आईपीसी की धारा 386, 327 के तहत कार्रवाई हुई थी. छेड़छाड़ का यह आरोपी इन युवकों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद आरोपियों ने बलदाऊ यादव की बेरहमी से पिटाई कर फरार हो गए. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. साथ ही दहशत फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि गुनाह करने से पहले अपराधी सोचने को मजबूर हो जाए.

इसे भी पढ़ें ः मी टू से घिरे चन्नी को सीएम बनाने पर नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं के आरोपों से घिरे व्यक्ति को एक महिला ने मुख्यमंत्री बनाया