नासिर बेलिम, उज्जैन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. महंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में उज्जैन के सिंहस्थ संत समन्वय समिति के अध्यक्ष परमहंस अवधेशपुरी ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. हालांकि पूरे मामले की जांच में उप्र पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, फंदे पर लटका मिला शव

अवधेशपुरी ने कहा कि नरेन्द्र गिरी की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से अत्यंत आहत हूं. मैं उनके साथ सिंहस्थ 2016 में अखाड़ा परिषद उज्जैन का महामंत्री रहा. मैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व केन्द्र सरकार से मामले की सीबीआई जांच एवं सन्तों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग करता हूं.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस में चल रही उठापटक पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने साधा निशाना, कहा- नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है!

बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव फांसी से फंदे पर लटका मिला है. जिसे प्रयागराज स्थित गेस्ट हाउस से बरामद किया गया. पुलिस को शव के पास से सूइसाइड नोट भी मिला. जिसमें उन्होंने एक शिष्य से दुखी होने की बात कही. शक की सुई उनके शिष्य आनंद गिरी पर टिकी है. जिनका सूइसाइड नोट में जिक्र है. हालांकि पुलिस ने साफ तौर पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. पुलिस इसे प्रथम दृष्यता आत्महत्या का मामला बता रही है.

इसे भी पढ़ें ः MP में सियासी सुगबुगाहट, बंद कमरे में कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा से की मुलाकात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने शोक जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ”अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य संत महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज के देवलोकगमन की दुःखद सूचना मिली। सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य स्वामीजी द्वारा समाज के कल्याण में दिए योगदान को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”

इसे भी पढ़ें ः मी टू से घिरे चन्नी को सीएम बनाने पर नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं के आरोपों से घिरे व्यक्ति को एक महिला ने मुख्यमंत्री बनाया