Bangladesh Women’s News: शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद कट्टरपंथी बांग्लादेश को कट्टवादी बनाने के लिए जुटे हुए हैं। हालात यह हो गई कि बांग्लादेश में तालिबानी ड्रेस कोड लागू (Talibani dress code in Bangladesh) करने का फरमान जारी किया जा रहा है। हालांकि कट्टरपंथियों की समर्थक मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) सरकार को उस समय झटका लगा, जब बांग्लादेश में तालिबान की तरह मोरल पुलिसिंग करने की की कोशिश मुंह के बल गिरी।

यह भी पढ़ें: Ullu, ALTT, बिग शॉट्स समेत 25 ऐप बैन, सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट दिखाने को लेकर मोदी सरकार ने लिया एक्शन, देखें पूरी सूची

दरअसल बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक ने ऑर्डर जारी कर तालिबानी ड्रेस कोड लागू किया था। पुरुष कर्मचारियों को लंबी या आधी बाजू वाली औपचारिक शर्ट, औपचारिक पैंट और जूते पहनने का निर्देश दिया गया था। जींस और फैंसी पजामे पहनने की अनुमति नहीं थी। वहीं महिलाओं को शॉर्ट ड्रेस, शॉर्ट स्लीव और लेगिंग्स पहनने पर रोक लगा दी थी। बांग्लादेश बैंक के मानव संसाधन विभाग ने यह भी चेतावनी दी थी कि आदेश का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:  थाईलैंड-कंबोडिया युद्धः शिव मंदिर के लिए दोनों देशों के बीच चल रहे तोप-गोले, Cambodia के पैगोड़ा पर Thailand ने बरसाए बम, अब तक 40 लोगों की मौत

हालांकि बांग्लादेश को तालिबान बनाने का झटका उस समय लगा, जब सोशल मीडिया में तूफान उठ खड़ा हुआ। लोग बांग्लादेश बैंक मैनेजमेंट को फेसबुक और एक्स पर ‘शालीन और पेशेवर’ की परिभाषा बताने लगे। बात इतनी बढ़ी कि फिलहाल बांग्लादेश बैंक ने आदेश वापस लेना पड़ा। कई लोगों ने इस आदेश की तुलना तालिबानी ऑर्डर की।

यह भी पढ़ें: मालदीव में PM मोदी का स्वैगः ब्लैक चश्मे में ली धमाकेदार एंट्री, राष्ट्रपति मुइज्जू ने गले लगाकर किया स्वागत, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पूरी कैबिनेट रही मौजूद, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास

इस आदेश का विरोध करते हुए एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि इस्लामिक एजेंडे के तहत बांग्लादेश बैंक ने महिला अधिकारियों को शॉर्ट स्लीव और लैंगिंग्स नहीं पहनने को कहा है। लेकिन बांग्लादेश बैंक के गवर्नर की बेटी अपनी इच्छा के अनुसार कुछ भी पहनती हैष इसके अलावा सभी विभागों को ड्रेस कोड दिशानिर्देशों के अनुपालन की निगरानी के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया था।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

कुछ लोगों ने इस आदेश की तुलना अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन के आदेशों से भी की जिसमें सभी महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर सिर से पांव तक कपड़े पहनने का आदेश दिया गया है। एक यूजर ने ट्वीट किया, “नए तालिबानी युग में एक सतर्क तानाशाह का शासन।

यह भी पढ़ें: बायकॉट इंडिया से वेलकम मोदी तक… चीन परस्त मोहम्मद मुइज्जू ने टेके घुटने, मालदीव में आज भी उड़ रहे भारतीय हेलीकॉप्टर और सैन्य विमान

बांग्लादेश महिला परिषद ने ड्रेस कोड का समर्थन किया

बांग्लादेश महिला परिषद की अध्यक्ष फ़ौजिया मुस्लिम ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेश में ऐसा निर्देश अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा, “एक खास सांस्कृतिक माहौल को आकार दिया जा रहा है, और यह निर्देश उसी प्रयास को दर्शाता है। सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच बांग्लादेश बैंक ने गुरुवार को यह निर्देश वापस ले लिया। प्रवक्ता आरिफ़ हुसैन खान ने कहा कि, “यह सर्कुलर पूरी तरह से एक सलाह है। हिजाब या बुर्का पहनने के संबंध में कोई बाध्यता नहीं लगाई गई है। वहीं इस विवाद के बीच बुधवार रात पारित एक अध्यादेश ने नागरिकों को और भी ज्यादा नाराज कर दिया है। इसमें सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव है।

यह भी पढ़ें: ‘चीन-पाकिस्तान Iron Brothers हैं, चट्टान की तरह हमारी दोस्ती…’, चीन पहुंचे पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दोस्ती के पढ़े कसीदे

बांग्लादेश में बढ़ता तालिबानी असर

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हाल के कुछ महीनों में कट्टरपंथी तत्वों का उभार हुआ है। यहां तालिबानी विचारधारा का फुटप्रिंट भी बढ़ा है। रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में इस्लामिक विचारधारा का प्रभाव इतना बढ़ा है कि युवा अब तालिबान और TTP की ओर आकर्षित हो रहे हैं। बांग्लादेश से कम से कम दो पाकिस्तानी तालिबानी सदस्यों के पाकिस्तान होते हुए अफ़ग़ानिस्तान जाने के सबूत मिले हैं। उनमें से एक अप्रैल में वज़ीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मलेशिया ने जून में 36 बांग्लादेशी नागरिकों को आतंकवादी नेटवर्क से कथित संबंधों के आरोप में हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m