दिल्ली। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एक महीने से चल रहा सीमा विवाद खत्म करने की कोशिशें दोनों तरफ से तेज हो गई हैं। अब सबकी निगाहें आज होने वाली लेफ्टिनेंट जनरल रैंक की वार्ता पर टिक गई हैं।
भारत और चीन दोनों पक्षों के बीच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की बैठक आज होगी। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक यह बैठक आज 11 बजे से चीन के मोल्डो में होगी। बैठक में भाग लेने के लिए भारत की तरफ से लेह के 14 कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। चीन की ओर से इस बैठक में मेजर जनरल लियू लिन शामिल होंगे। वह चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की दक्षिणी शिनजियांग सेना क्षेत्र के कमांडर हैं।
खास बात ये है कि इस बार दोनों पक्षों के बीच स्थानीय कमांडरों के मध्य दस दौर की और मेजर जनरल स्तर के अधिकारियों के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन इनसे कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल सका है। आज की बैठक में भारत पैंगोंग त्सो और गलवान घाटी में यथास्थिति बहाल रखने पर जोर देगा ताकि पांच मई को दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद चीन द्वारा बनाए गए अस्थायी शिविरों को हटाते हुए तनाव में धीरे-धीरे कमी लाई जा सके।